विदिशा। पंचायत नटेरन में चल रहे भ्रष्टाचार और अनियमित्ताओं को लेकर एक शिकायत एसडीएम से की गई शिकायतोंं में आरोप लगाया कि वर्तमान सचिव एवं सरपंच प्रतिनिधियों द्वारा सरपंच रामबाई आदिवासी का आसाक्षर होने का फायदा उठाया जा रहा है। यहां सरपंच स्वयं बकरी चराने के लिए जातीं हैं और सरपंच पति एवं कुछ राजनैतिक लोगों द्वारा सचिव के साथ सांठगाठ कर बिना किसी कार्य के फर्जी बिल लगाकर सरकारी राशि निकाली जा रही है।
फर्जी बिल लगाकर सरकारी राशि निकाली जा रही हस्
पिछले 12 माह के दौरान 15 लाख रुपए खर्च किए जा चुके हैं। जबकि ग्राम में ऐसा कोई कार्य नहीं किया गया है। 2 लाख 78 हजार रुपए का बिल एक ही व्यक्ति के नाम पर काटा गया है। जिसके पास न तो कोई दुकान, न कोई व्यवसाई और न ही वे मजदूर है।
एसडीएम एवं जनपद अध्यक्ष को ज्ञापन दिया
लोगों को पीने के लिए पानी नहीं मिल रहा है। बार-बार मोटर जल रही है। सरकारी संपत्ति की देख-रेख नहीं की जा रही है। शिकायत करने वालों में नरेन्द्र सिंह, अखिलेश, तुलसी राम, देवेन्द्रसिंंह, रामचरण, सुंदर, चंद्रकांता समेत बड़ी संख्या में पंचायत के लोग मौजूद थे। इस मामलेे में जनपद अध्यक्ष संगीता यशपाल रघुवंशी का कहना है कि नटेरन पंचायत में घटिया निर्माण कार्य एवं भ्रष्टाचार को लेकर एसडीएम एवं जनपद अध्यक्ष को ज्ञापन दिया गया है। इन शिकायतों की जांच कराई जाएगी।ड्ड
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved