डेस्क: सारा दिन कामकाज से थककर चूर होने के बाद चैन भरी नींद हर इंसान की चाहत होती है. लेकिन कुछ लोग कभी भी सुकून की नींद नहीं सो पाते हैं कि उनको सोते समय बुरे सपने इस कदर परेशान कर देते हैं कि वह बार-बार उठ जाते हैं. बार-बार नींद टूटने की वजह से न तो वह फ्रेश फील करते हैं और एक अजीब सा खौफ और दहशत उनके मन में बैठ जाती है. छोटे बच्चों के साथ तो यह अक्सर होता है.
सोते-सोते वह उठ जाते हैं और बुरी तरह रोने लगते हैं.इसी वजह भी बुरे सपने ही होते हैं. दरअसल सोते-सोते हम किसी और ही दुनिया में चले जाते हैं. भले ही हमारा शरीर घर में बिस्तर पर हो लेकिन दिमाग एक अनजान दुनिया में पहुंच जाता है. अगर आप भी बुरे सपनों से जूझ रहे हैं तो इससे छुटकारा पाने के लिए आजमाएं ये अचूक उपाय.
बार-बार लगती है बुरी नजर तो बचने के लिए करें ये अचूक ज्योतिष उपाय
- काले कपड़े में फिटकरी को बांधकर रात को सोते समय अपने बिस्तर पर या फिर तकिए के नीचे रख लें. ऐसा करने से बुरे सपने नहीं सताते हैं. शनिवार और मंगलवार को यह उपाय बहुत ही कारगर है.
- बुरे सपनों से परेशान हैं तो हर दिन हनुमान चालीसा का पाठ करना चाहिए.इस उपाय को करने से नींद में बुरे सपने नहीं सताते हैं.सोने से पहले अगर हनुमान चालीसा पढ़ते हैं तो और भी अच्छा है.
- सोने से पहले घर में कपूर जलाकर रखना भी बुरे सपनों को दूर भगाने का अच्छा उपाय है.इससे नेगेटिव एनर्जी दूर भाग जाती है और घर में पॉजिटिव एनर्जी का वास होता है.
- बुरे सपनों से छुटकारा पाने के लिए ज्योतिष में पीपल के पेड़ की जड़ को तकिए के नीचे रखकर सोना अच्छा माना गया है.इससे सुकून की नींद आती है.
- सोने से पहले बिस्तर पर गंगाजल छिड़ना भी काफी अच्छा उपाय है. इस उपाय को करने से बुरे सपनों से निजात मिलती है.
- बिस्तर पर तकिए के बीचे मोरपंख, लोहे का चाकू, नेलकटर जैसी नुकीली चीजें रखी जा सकती हैं. इनको रखने से बरे स्वप्न नहीं सताते हैं.
- महिलाओं को खासकर सोते समय अपने बालों को खोलना नहीं चाहिए. खुले बाल भी बुरे स्वप्न का एक कारण हो सकते हैं. इसीलिए सोते समय बाल बांध लें.
- रात के समय डरावनी फिल्में नहीं देखें और न ही डरावनी कहानियां पढ़ें और सुनें. ऐसा करने वालों के दिमाग में ये बातें बैठ जाती हैं और रात में स्वप्न के रूप में दिखाई देने लगती हैं.