img-fluid

पुलिस की शह पर बदमाशों ने किया जीना दुश्वार

  • March 17, 2025

    • चार खम्बा क्षेत्र के पीडि़त परिवार ने एसपी से लगाई इंसाफ की गुहार

    जबलपुर। साहब…क्षेत्र के बदमाश उसके साथ मारपीट कर रहे हैं, होटल का खाना फेंक देते हैं। उसके बेटे के साथ भी मारपीट कर रहे हैं। थाने में रिपोर्ट दर्ज कराने के बाद भी पुलिस ने कोई कार्रवाई नहीं की। अब बदमाशों के हौसले इतने बुलंद हो गये हैं कि आये दिन उसे परेशान हो गये हैं। ये शिकायत गोहलपुर थाना क्षेत्र स्थित चार खम्बा इलाके में मुन्ना होटल के संचालक ने पुलिस अधीक्षक से करते हुए कार्रवाई की मांग की है।


    गोहलपुर तलैया निवासी मोहर्रम अली ने एसपी को लिखित शिकायत की है कि उसकी गोहलपुर चौराहा में मुन्ना होटल के नाम से खाने की दुकान है। क्षेत्र का सलीम मिट्टी तेल वाला और गुलाम गौस आये दिन उसकी दुकान में आकर गाली-गलौच करते हैं और उनका साथी वसीम डांगर उसे जान से मारने की धमकी देता है। पीडि़त मोहर्रम ने एसपी को बताया कि कई बार इन लोगों ने उसे और उसके परिवार के साथ मारपीट की है। उसके बेटे पर भी जानलेवा हमला कराया था। जिसकी रिपोर्ट थाने में दर्ज है। उसके बाद से सलीम और गुलाम गौस व आबिद फेरी उसकी दुकान में आकर नुकसान पहुंचा रहे हैं। 12 फरवरी शाम 7.30 बजे सलीम मिट्टी तेल गुलाम गौस और आबिद फेरी मेरी दुकान में आकर मारपीट किये मेरी होटल का पूरा खाना फेंक दिया और मेरी गल्ले की पेटी थी छीन लिये और धमकी देकर गये की जान से खत्म कर देगें। अपने परिवार को बचा नहीं पायेगा। महोदय चार खंभा चौराहे पर कंट्रोल रूम के सीसीटीवी कैमरे लगे हैं जिसमें घटना देखी जा सकती है घटना के बाद जब मैं गोहलपुर थाने पहुंचा तो मेरी रिपोर्ट दर्ज करने में आना कानी डयूटी आफीसर द्वारा की गई और सामने वाले पक्ष द्वारा थाने के बाहर लेनदेन कर लिया गया गोहलपुर थाने के मेन गेट पर लगे कैमरे में चेक किया जा सकता है। एएसआई राघवेन्द्र सिंह, राजा भैया मेजर, सुरेश मिश्रा मेजर द्वारा घटना करने वालो के विरूद्ध कार्यवाही नहीं की। कैमरे चेक कराकर मुझे न्याय दिलाया जाये सलीम मिट्टी तेल और गुलाम गौस आबिद फेरी का पूरे क्षेत्र में आंतक है लोगों को हमेशा मारपीट करना इनका पेशा है।

    Share:

    2650 छतों पर सौर ऊर्जा से बन रही बिजली... नहीं आ रहे बिल

    Mon Mar 17 , 2025
    सौर ऊर्जा उत्पादन में प्रदेश में दूसरे स्थान पर पहुँचा उज्जैन, सबसे आगे इंदौर उज्जैन। उज्जैन में सौर ऊर्जा उत्पादन तेजी से बढ़ रहा है। आंकड़ों की बात करे तो इंदौर के बाद उज्जैन जिले में 2650 छतों पर सूरज की किरणों से बिजली बन रही है जिसका सीधा फायदा बिजली उपभोक्ताओं को ही हो […]
    सम्बंधित ख़बरें
    खरी-खरी
    सोमवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives

    ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved