img-fluid

नगर मंडल की बैठक में शक्ति केन्द्र एवं बूथ को मजबूत करने के साथ 51 प्रतिशत वोट प्राप्ति का दिया लक्ष्य

December 24, 2022

  • 25 को प्रत्येक बूथ पर मनेगा अटल जी का जन्मदिन

आष्टा। भारतीय जनता पार्टी जिला सीहोर के आष्टा नगर मंडल कार्यसमिति बैठक सीहोर जिला भाजपा के प्रभारी बहादुरसिंह मुकाती के आतिथ्य में ग्रीन फील्ड कालेज परिसर में आयोजित की गयी। बैठक में पार्टी नेतृत्व द्वारा दिये गये करणीय कार्यएआगामी कार्यक्रमों को लेकर वक्ताओ ने अपने विचार रख कर नगर मंडल के सभी शक्ति केंद्रों,बूथों को सशक्त बनाने की कार्य योजना बनाने एवं आने वाले विधानसभा एवं लोकसभा के चुनाव में भाजपा को प्रत्येक बूथ पर 51: से अधिक वोट प्राप्त हो इसको लेकर कार्य करने का लक्ष्य दिया गया।
सीहोर जिले के प्रभारी बहादुरसिंह मुकाती,जिला पंचायत अध्यक्ष इंजी गोपालसिंह, जिला महामंत्री धारासिंह पटेल,ललित नागौरी,पूर्व विधायक अजीतसिंह,रायसिंह मेवाडा, ने बैठक को संबोधित करते हुए कहा कि मध्यप्रदेश का पार्टी संगठन आदर्श संगठन है। संगठन की मजबूती के लिए मंडल स्वाबलंबी बनें तथा बूथ अधिक सक्रियता से काम करें। प्रत्येक कार्यकर्ता के लिए काम हो और प्रत्येक काम के लिए कार्यकर्ता तैयार रहे। कांग्रेस के नेता तो झूठ के प्रतीक हैं। झूठ बोलकर ही इन लोगों ने अपनी राजनीति की है। कांग्रेस राजनीतिक लाभ के लिए किसी भी हद तक जा सकती है लेकिन भाजपा ने कभी भी लाभ या फायदे के लिए राजनीति नहीं की है। हम राजनीति करते हैं तो भारत के निर्माण के लिए करते हैंए एकता और अखंडता को बनाए रखने के लिए करते हैं।



पीडि़त,दुखी की सेवा के लिये राजनीति एक माध्यम है। हम एक विचारधारा के लिए लड़ते हैं, सत्ता के लिए नहीं लड़ते हैं। कांग्रेस को विचारधारा से कोई लेना.देना नहीं है। हम सभी के सामने 2023 का विधानसभा चुनाव सामने है। जिसके लिये हमें अभी से कमर कस कर तैयार रहना होगा। हमारे शक्ति केंद्र सुदृढ़ रहें इसके लिये शक्ति केंद्रों पर जिन समितियों का गठन हुआ है उन्हें अपने अंतर्गत आने वाले बूथों को मजबूत करना है। हमारी बूथ समिति मजबूत हो इसके लिये शक्ति केंद्रों के प्रभारी, संयोजक एवं सह संयोजक लगातार बूथो पर प्रवास करें तथा हमारे बूथ स्तर के कार्यकर्ताओं को सक्रिय करें। बूथ समिति धरातल पर अच्छा काम करेगी तो हमारे शक्ति केंद्र स्वयं सुदृढ होंगे। आगामी 25 दिसंबर को बूथ स्तर की बैठकें आयोजित की जायेंगी जिसमें मन की बात् कार्यक्रम सामूहिक रूप से सुना जायेगा एवं अटल जी की जन्म जयंती मना कर सुशासन दिवस के कार्यक्रम आयोजित होंगे। बैठक में प्रत्येक मतदान केंद्र पर अपना वोट शेयर बढ़ाना है। को लेकर हमें अपना वोट प्रतिशत बढ़ाकर 51 फीसदी से ऊपर ले जाना है और यही संकल्प लेकर आगे बढऩा है। इसके लिए हमें लोगों के मन जीतना होगा हमारी केंद्र और राज्य सरकारों ने गरीब कल्याण की जो योजनाएं शुरू की हैं उन्हें जन.जन तक पहुंचाना होगा। हमें सबका साथ सबका विकास और सबका विश्वास के संकल्प के साथ आगे बढऩा है। कार्यकर्ता सोशल मीडिया पर सक्रियता बढ़ाये। बैठक का संचालन नगर अध्यक्ष अतुल शर्मा ने किया। बैठक में मंडल,जिला के पदाधिकारी,मोर्चा प्रकोष्ठ के अपेक्षित पदाधिकारी उपस्तिथ थे।

Share:

अपने लाड़ले नेता के स्वागत मेें सजा शहर, गांवों में उल्लास

Sat Dec 24 , 2022
ग्रामीण क्षेत्र से निकाली जाएगी विशाल वाहन रैली नवजात शिशु की मौत, आरोपो के घेरे में महिला चिकित्सक सीहोर। शनिवार को पूर्व विधायक और सहकारिता नेता रमेश सक्सेना का जन्मदिन उनके कार्यकर्ता और समर्थक बड़े ही धूमधाम से मना रहे हैं। इसकी तैयारियां करीब एक पखवाड़े से समर्थकों द्वारा की जा रही थी, अपने लाड़ले […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
बुधवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2025 Agnibaan , All Rights Reserved