• img-fluid

    संगठन के साथ हरल्ले भी ले उड़े सत्ता की मलाई, ताकते रह गए जमीनी चेहरे

  • December 25, 2021

    • भगत के विटो पॉवर से देवास निवासी को मिल गई प्राधिकरण की महत्वपूर्ण कुर्सी
    • सुदर्शन, गोपी, शर्मा सहित अन्य दावेदार रह गए पीछे… सोशल मीडिया पर भी निकल रही है भड़ास

    इंदौर, राजेश ज्वेल।शहर अध्यक्ष बनवाने के बाद प्रदेश संगठन महामंत्री सुहास भगत ने एक बार फिर अपने विटो पॉवर का इस्तेमाल किया और इंदौर विकास प्राधिकरण अध्यक्ष की महत्वपूर्ण कुर्सी देवास निवासी पूर्व संभागीय संगठन मंत्री रहे जयपालसिंह चावड़ा को दिलवा दी। अन्य संगठन से जुड़े मंत्री तो उपकृत हुए ही, वहीं सिंधिया खेमे से हरल्लों को भी निगम मंडल में नियुक्तियां मिल गई। सत्ता की मलाई ले उडऩे के चलते जो जमीनी चेहरे यानी नेता व कार्यकर्ता हैं वे ताकते ही रह गए। सोशल मीडिया पर भी इन नेताओं के समर्थकों द्वारा जमकर भड़ास निकाली जा रही है। एक मुखर प्रवक्ता ने तो लिखा भी कि लाभ के पद पर मनोनित होने पर आत्मीय अभिनंदन। दरअसल, संगठन के लोगों को लाभ के पदों से दूर ही माना जाता रहा। मगर उपचुनावों में मिली सफलता के चलते मुख्यमंत्री सहित अन्य पदाधिकारियों ने इस बार संगठन मंत्रियों पर अधिक भरोसा जताया।


    सत्ता संगठन और संघ आखिरकर बहुप्रतिक्षित निगम, मंडल, प्राधिकरण में नियुक्तियां कर ही दी। प्राधिकरण में ही तीन साल से अध्यक्ष की कुर्सी खाली थी। हालांकि अब उपाध्यक्ष से लेकर अन्य संचालक मंडल के लिए भी दौड़ शुरू हो गई है। वैसे तो अध्यक्ष पद की दौड़ में सुदर्शन गुप्ता, गोपी नेमा, मोघे जी से लेकर अन्य नाम शामिल रहे। मगर आश्चर्यजनक रूप से जयपालसिंह चावड़ा को अध्यक्ष बना दिया गया। इस नियुक्ति से हालांकि स्थानीय भाजपा खेमे में खलबली मची है और सोशल मीडिया पर भी भड़ास निकाली जा रही है। इतना ही नहीं विधानसभा चुनाव हारे एंदलसिंह कंसाना, इमरती देवी और गिरीराज दंडोतिया को भी नियुक्तियां मिल गई। सिंधिया खेमे के चुनाव हारे हुए नेता दरअसल कांग्रेस से भाजपा में शामिल हुए हैं। जबकि शैलेन्द्र बरुआ को भी मध्यप्रदेश पाठ्यपुस्तक निगम का अध्यक्ष बनाया गया, तो सावन सोनकर का भी इंतजाम खत्म हुआ। मुख्यमंत्री शिवराजसिंह चौहान ने लगातार ट्वीट कर सभी नवनियुक्त अध्यक्ष-उपाध्यक्षों को बधाई दी और मिल-जुलकर कार्य करने की बात भी कही। दूसरी तरफ भाजपा के जो खाटी यानी जमीनी नेता-कार्यकर्ता और उनके समर्थक हैं उन्हें ये नियुक्तियां हजम नहीं हो पा रही है। इंदौर विकास प्राधिकरण, जिसके जिम्मे मास्टर प्लान के क्रियान्वयन से लेकर शहर विकास की समग्र जिम्मेदारी है उसके लिए कोई स्थानीय नेता सत्ता-संगठन व संघ को नहीं मिला और देवास निवासी चावड़ा को कुर्सी सौंप दी गई। जिस तरह सुहास भगत ने अचानक शहर अध्यक्ष गौरव रणदीवे की नियुक्ति करवाई थी, उसी तर्ज पर चावड़ा के लिए विटो पॉवर का इस्तेमाल किया गया। अब देखना यह है कि कुर्सी मिलने के बाद जमीनी काम कितने होंगे।

    सोनकर पर डोरे डाल रहे थे कमलनाथ…अब सांवेर सुरक्षित
    सांवेर से तुलसीराम सिलावट को टिकट भाजपा को देना पड़ा और 50 हजार से अधिक वोटों से चुनाव जीतकर फिर मंत्री भी बने। इधर कांग्रेस के पास सांवेर में कोई उपयुक्त चेहरा नहीं है। लिहाजा पिछले कुछ महीने से कमलनाथ सहित अन्य कांग्रेस नेता सावन सोनकर पर डोरे डाल रहे थे। हालांकि श्री सोनकर का कहना है कि हिन्दुत्व की भावना उनमें और पूरे परिवार में कूट-कूटकर भरी है और भाजपा छोडऩे का सवाल ही नहीं उठता। अब जो नहीं जिम्मेदारी सहकारी अनुसूचित जाति वित्त निगम अध्यक्ष के रूप में पार्टी ने सौंपी है उसे वे पूरी जिम्मेदारी से वहन करेंगे और सबको साथ लेकर चलेंगे।

    काजल की कोठरी है प्राधिकरण, बचकल रहूंगा… बोले चांवड़ा
    इंदौर जमीनी जादूगरों का सबसे बड़ा गढ़ रहा है और प्राधिकरण काजल की कोठरी… अब देखना यह है कि चांवड़ा कितने बेदाम रह पाते हैं। हालांकि उनका कहना है कि जिस तरह संगठन में रहते हुए मिल-जुलकर काम किए, उसी तर्ज पर इंदौर के विकास में भी सभी का सहयोग लिया जाएगा। संभवत: सोमवार से श्री चांवड़ा प्राधिकरण अध्यक्ष का पदभार ग्रहण कर लेंगे। उनका कहना है कि प्रचलित योजनाओं को अमल में लाने और आम आदमी के भूखंड, मकान के सपनों को पूरा करना उनकी प्राथमिकता रहेगी। वहीं मास्टर प्लान का क्रियान्वयन भी प्राधिकरण को ही करना है, वह भी प्राथमिकता में रहेगा।

    Share:

    पहले नाला टेपिंग फिर कान्ह सफाइ

    Sat Dec 25 , 2021
    अभी साफ की थी…फिर गाद जम गई इन्दौर। वर्षाकाल में पानी निकासी (water withdrawal during rainy season) के लिए जगह-जगह तोड़े गए नाला टेपिंग (out falls) के चलते एक बार फिर कान्ह नदी इतनी गंदी (dirty) हो गई है कि पांच-पांच फीट गाद जम गई है। अब पानी के तोड़े गए आउट फाल्स को ठीक […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    रविवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved