मुंबई। आमिर खान और करीना कपूर (Aamir Khan and Kareena Kapoor) की फिल्म ‘लाल सिंह चड्ढा‘ वीकेंड और फिर सोमवार तक ठीक-ठाक टिकी रही। जैसे ही छुट्टियां खत्म हुई फिल्म से उम्मीदें भी खत्म हो गईं। फिल्म की ओपनिंग बहुत अच्छी नहीं रही थी। दूसरे दिन कलेक्शन (collection) में गिरावट देखी गई लेकिन शनिवार और रविवार की छुट्टी का इसे फायदा मिला और कमाई का आंकड़ा(earnings figure) डबल डिजिट तक भी पहुंच गया। आज यानी 16 अगस्त के शुरुआती आंकड़े आ गए हैं जो कि चौंकाने वाले हैं। अब ऐसा लग रहा है कि फिल्म अगले हफ्ते तक टिक नहीं पाएगी।
फिल्म को मिली जुली प्रतिक्रिया
आमिर खान की फिल्म का सोशल मीडिया (social media) पर जमकर विरोध किया गया। इसके बायकॉट की मांग की गई। दर्शकों की कम सख्या की वजह से कई जगह से शोज कैंसिल करने की भी खबरें आईं। समीक्षकों से फिल्म को मिली-जुली प्रतिक्रिया मिली थी। 4 साल बाद पर्दे पर वापस लौटे आमिर से उनके फैन्स को निराशा हुई है।
भारी भरकम बजट में बनी
‘लाल सिंह चड्ढा‘ (‘Lal Singh Chaddha’) का बजट 180 करोड़ रुपये बताया जा रहा है। रिपोर्ट है कि नेटफ्लिक्स ने फिल्म को 160 करोड़ में खरीदा है। फिल्म ओवरसीज में अच्छा बिजनेस कर रही है। इसके अलावा चीन के बाजार से भी आमिर को उम्मीदें होंगी। इससे पहले आमिर की ‘दंगल‘, ‘सीक्रेट सुपरस्टार‘ ने चीन में कमाई के नए रिकॉर्ड बनाए थे।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved