• img-fluid

    मल्टी-डिवाइस सपोर्ट की मदद से एक साथ 5 डिवाइस पर चलाएं WhatsApp, जानिए कैसे

  • March 22, 2022


    डेस्क: WhatsApp का मल्टी-डिवाइस सपोर्ट (multi-device support) अब बीटा वर्जन से बाहर आ गया है. जैसा कि कहा जाता है, अब तक बीटा या टेस्टिंग मोड में था. वाट्सऐप के सेटिंग सेक्शन में “लिंक्ड डिवाइसेस” फीचर (linked devices feature) देखा जा रहा था. इस फीचर को आजमाने के लिए यूजर्स को बीटा प्रोग्राम से जुड़ना पड़ा.

    वाट्सऐप ने पहले खुलासा किया था कि जब से उसने बीटा फीचर पेश किया है, उसने सीधे अपने वेब ब्राउजर के जरिए सर्विस तक पहुंचने वाले यूजर्स में बढ़ोतरी देखी है. मल्टी-डिवाइस फीचर यूजर्स को मेन फोन पर इंटरनेट कनेक्टिविटी की चिंता किए बिना, अपने प्राइमरी फोन को छोड़कर, वाट्सऐप वेब के जरिए अपने लैपटॉप या डेस्कटॉप जैसे चार दूसरे डिवाइस पर वाट्सऐप का इस्तेमाल करने देता है.

    यानी यूजर अब वाट्सऐप वेब का इस्तेमाल जारी रखने के लिए अपने प्राइमरी फोन पर निर्भर नहीं हैं. हालांकि, अगर आप 14 दिनों से अधिक समय तक अपने फोन का इस्तेमाल नहीं करते हैं, तो लिंक किए गए डिवाइस डिस्कनेक्ट हो जाएंगे. इस फीचर की मदद से यूजर्स एक साथ कुल पांच डिवाइस पर वॉट्सऐप एक्सेस कर सकेंगे.


    कैसे काम करता है वाट्सऐप पर मल्टी-डिवाइस सपोर्ट

    • डेस्कटॉप या लैपटॉप ब्राउजर पर web.whatsapp.com खोलें.
    • एंड्रॉयड डिवाइस पर, थ्री-डॉट मेनू पर टैप करें और आपको एक ऑप्शन के रूप में ‘लिंक्ड डिवाइसेस’ देखना चाहिए. IOS पर, ‘लिंक्ड डिवाइसेस’ सेटिंग्स में उपलब्ध है.
    • लिंक्ड डिवाइसेस पर जाएं. यह आपको एक कोड स्कैन करने के लिए कहेगा. web.whatsapp.com पर दर्शाए गए कोड को स्कैन करें. तय करें कि फोन और लैपटॉप दोनों के पास एक स्थिर इंटरनेट कनेक्शन है.
    • एक बार कोड स्कैन हो जाने के बाद, इसमें कुछ मिनट लगेंगे और वाट्सऐप वेब आपके लैपटॉप या डेस्कटॉप पर काम करेगा. अंतर अब यह है कि यह आपके फोन पर निर्भर हुए बिना अपने आप काम कर सकता है.
    • वाट्सऐप ने यह भी कहा कि जिस समय आप अपने फोन को किसी दूसरे डिवाइस से लिंक करते हैं, डिवाइस “आपके सबसे हाल के मैसेज हिस्ट्री की एक एंड-टू-एंड एन्क्रिप्टेड कॉपी आपके नए लिंक किए गए डिवाइस पर भेजता है.”

    इस पर सभी मैसेज लोकली स्टोर होते हैं. हालांकि, सभी मैसेज वाट्सऐप वेब या डेस्कटॉप से ​​सिंक नहीं होते हैं. कभी-कभी, वाट्सऐप आपको मैसेज का पूरा हिस्ट्री देखने के लिए अपने फोन पर जाने के लिए कह सकता है. वाट्सऐप ने एक एफएक्यू पेज भी लिस्ट किया है जिसमें बताया गया है कि कौन से फीचर ‘लिंक्ड डिवाइसेज’ फीचर में सपोर्ट नहीं करते हैं.

    Share:

    टीएमसी का आरोप- बदले की राजनीति के लिए BJP कर रही एजेंसियों का इस्तेमाल

    Tue Mar 22 , 2022
    नई दिल्ली: पश्चिम बंगाल (West Bengal) में हुए कथित कोयला घोटाले (Coal Scam) से संबद्ध धन शोधन के (Money Laundering) एक मामले में पार्टी के सांसद अभिषेक बनर्जी (Abhishek Banerjee) से प्रवर्तन निदेशालय (ED) ने दिल्ली में आठ घंटों तक पूछताछ की. राज्य में सत्तारूढ़ दल तृणमूल कांग्रेस (Trinmool Congress) ने सोमवार को ED द्वारा […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    शनिवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved