रांची । केंद्रीय कृषि मंत्री शिवराज सिंह चौहान (Union Agriculture Minister Shivraj Singh Chauhan) ने कहा कि झारखंड में (In Jharkhand) राजग की सरकार बनने के साथ (With the formation of NDA Government) सुशासन के नए अध्याय की शुरुआत होगी (New chapter of Good Governance will begin) ।
केंद्रीय कृषि मंत्री एवं झारखंड भाजपा के चुनाव प्रभारी शिवराज सिंह चौहान ने कहा है कि झारखंड की जनता ने चुनाव में भारतीय जनता पार्टी-एनडीए को भरपूर प्यार और समर्थन दिया है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व के प्रति राज्य की जनता में अद्भुत विश्वास दिखा। इसके आधार पर कह सकता हूं कि 23 नवंबर को परिणाम आने के साथ ही हमारी सरकार बनेगी । गुरुवार को मीडिया से बात करते हुए चौहान ने कहा कि चुनाव अभियान के दौरान झारखंड की जनता ने मुझे जो प्यार दिया है, उससे अभिभूत हूं। मैं इस धरती के साथ अंतरात्मा से जुड़ गया हूं। अब मन में यही भाव है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व और मार्गदर्शन में झारखंड आगे बढ़े और प्रगति करे। यह अमीर धरती है। यहां से गरीबी पूरी तरह से खत्म की जा सकती है।
उन्होंने कहा कि कृषि मंत्रालय और ग्रामीण विकास मंत्रालय के माध्यम से भी झारखंड की जनता की जितनी सेवा हो सके, उसे करने का प्रयत्न करेंगे। इस अद्भुत प्रेम के लिए यहां की जनता को बारंबार प्रणाम है। राज्य की हेमंत सोरेन सरकार पर निशाना साधते हुए उन्होंने कहा कि यहां गवर्नेंस नाम की कोई चीज नहीं थी। प्रशासन आकंठ भ्रष्टाचार में डूबा रहा, बिना कुछ लिए-दिए काम नहीं होता, कानून व्यवस्था ध्वस्त है और बंगलादेशी घुसपैठियों का बोलबाला है। इसलिए यहां की जनता ने परिवर्तन के लिए मतदान किया है। उन्होंने दावा किया कि सीएम हेमंत सोरेन और उनकी पत्नी कल्पना सोरेन की सीटों पर भी आश्चर्यजनक परिणाम सामने आएंगे।
चौहान गुरुवार को रांची से दिल्ली के लिए रवाना होने के पहले प्रदेश भाजपा अध्यक्ष बाबूलाल मरांडी और राज्य के प्रमुख भाजपा नेताओं के साथ बैठक कर राज्य में संपन्न विधानसभा चुनाव को लेकर फीडबैक लिया। बैठक में प्रदेश कार्यकारी अध्यक्ष रवींद्र राय, संगठन प्रभारी कर्मवीर सिंह समेत कई प्रमुख नेता मौजूद रहे। चौहान ने झारखंड प्रदेश भाजपा प्रदेश कार्यालय में कार्यरत कर्मियों और कार्यकर्ताओं से मिले और लोगों को धन्यवाद दिया। उन्होंने कहा भारतीय जनता पार्टी एक परिवार की तरह है, जिसमें मुख्यमंत्री भी बनते हैं, पदाधिकारी भी बनते हैं, मगर सभी कार्यकर्ता होते हैं।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved