• img-fluid

    गणपति बप्पा के आशीर्वाद से करें स्वयं के घर में मंगल प्रवेश

  • September 08, 2022

    • आरके डेवलपर्स द्वारा आयोजित आवास मेले के अंतिम 2 दिन शेष, देवास रोड पर हामुखेड़ी में मकान एवं प्लॉट खरीदने का सुनहरा अवसर

    उज्जैन। अपने सपनों के घर की तलाश में शहरवासियों को अब इधर-उधर भटकने की जरूरत नहीं। आर.के. डेवलपर्स इस गणेशोत्सव पर शहरवासियों के लिए लेकर आया है ढेर सारी खुशियों के साथ अपने घर के सपनों को पूरा करने का सुनहरा अवसर। हामूखेड़ी, बिजासन माता मंदिर मार्ग, देवास रोड पर भव्य आवास मेला 31 अगस्त से 9 सितंबर तक आयोजित किया जा रहा है।
    आर.के. डेवलपर्स के डायरेक्टर राकेश अग्रवाल ने जानकारी देते हुए बताया कि आवास मेले में शहर की प्राइम लोकेशन पर प्लाट एवं मकान खरीदने के साथ ही आकर्षक उपहार जीतने का मौका भी को मिलेगा। कॉलोनी में सभी प्लाट एवं मकान पूर्व एवं पश्चिम मुखी, पीएचई वाटर लाइन, चौड़ी सीमेंट कांक्रीट सड़क, सुरक्षित परिसर, सुंदर गार्डन, सीवरेज ट्रीटमेंट प्लांट, बच्चों के लिए प्ले जोन, पानी की टंकी, संपूर्ण क्षेत्र में सीसीटीवी कैमरा, सिक्यूरिटी गार्ड, बाउंड्रीवाल, मंदिर आदि सुविधाएं उपलब्ध है। पूर्णत: वेध इस कॉलोनी में मात्र 11 हजार रूपए में आप प्लाट बुक करा सकते हैं। यहां 420 स्क्वेयर फीट से लेकर 2000 स्क्वेयर फीट तक के प्लाट उपलब्ध है।


    आवास मेले में प्लॉट मात्र 6 लाख 27 हजार 200 रुपए एवं मकान मात्र 12 लाख 54 हजार 400 रुपये में शहरवासियों को उपलब्ध कराया जा रहा है। साथ ही कन्फर्म बुकिंग पर लकी ड्रा में कार, बाइक, स्कूटी, एसी, फ्रीज, वाशिंग मशीन, 32 इंच एलईडी, मॉड्यूलर किचन एवं रजिस्ट्री फ्री जैसे उपहार जीतने का सुनहरा अवसर। इसके अलावा आवास मेले के दौरान विजिट पर लकी ड्रा में 2 ग्राम सोने का सिक्का (एक विजेता को), 10ग्राम चांदी के सिक्के (10 विजेता) को जीतने का मौका भी मिलेगा। पूर्णत: वैध इस कॉलोनी में सभी राष्ट्रीयकृत बैंकों द्वारा फायनेंस सुविधा भी उपलब्ध रहेगी। आवास मेले में आज मुख्य आकर्षण भव्य गणेश पूजन एवं भोजन प्रसादी का लाभ अवश्य लें।

    Share:

    तलवारबाजी और मलखंब के प्रदर्शन को लोगों ने सराहा

    Thu Sep 8 , 2022
    नागदा। फूलडोल ग्यारस पर निकली झांकियों के दौरान अखाड़ों के कलाकारों के हैरतअंगेज करतबों ने लोगों को अचंभित कर दिया। कारवें में सबसे आगे शीतलानंद व्यायामशाला अखाड़ा था। अखाड़ोंं के पहलवानों में शामिल युवाओं ने तलवारबाजी तो बच्चों ने मलखंब पर प्रदर्शन कर दाद बटोरी। रानी लक्ष्मीबाई मार्ग पर रुपम ठाकुर मित्र मंडल, भाजपा मंडल […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    शुक्रवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved