img-fluid

नेपाली के पकड़ाने के साथ ही एक के बाद एक कई बदमाश आ रहे हाथ

September 24, 2023

इंदौर (Indore)। अहीरखेड़ी में आईडीए की मल्टी के पास फायर करने वाले बदमाश शुभम नेपाली को जैसे ही पुलिस ने गिरफ्तार किया, उसी के द्वारा पुलिस को पता चल रहा है कि क्षेत्र में मादक पदार्थ और शराब की तस्करी कौन-कौन कर रहा है। इसी कड़ी में दो हत्याओं का आरोपी रेवाराम उर्फ गुड्डा और चिराग पुलिस की टीम के हाथ आया।

द्वारकापुरी क्षेत्र में अवैध गांजा खरीदने आए बदमाश शुभम नेपाली ने साथी के साथ मिलकर अहीरखेड़ी में अवैध फायर किया था। इसके बाद उसे पुलिस ने गिरफ्तार किया। शुभम के बाद महेश टोपी नामक बदमाश पुलिस की गिरफ्त में आया। उसका शुभम से वर्चस्व को लेकर विवाद चल रहा था। जब शुभम से पुलिस ने पूछताछ की कि क्षेत्र में कौन-कौन अवैध काम कर रहा है। इस पर उसने एक बड़ा नाम बताया कि सिरपुर तालाब के चौकीदार मेहरबान और व्यापारी अतुल काकाणी की हत्या करने वाला बदमाश रेवाराम उर्फ गुड्डा निवासी अहीरखेड़ी भी जेल से छूटकर आ गया है।

इसके बाद द्वारकापुरी थाने के थानेदार अलोक मिठास, प्रआ पंकज सांवरिया, धर्मेंद्र और अनुराग की टीम ने पहले रेवाराम के साथी चिराग को पकड़ा, फिर उसी से फोन लगवाकर रेवाराम को बुलाया और उसके पास से अल्फाजोलम की 1175 गोलियां जब्त की है। पुलिस ने इसी कड़ी में अहीरखेड़ी के मनीष के घर से अवैध शराब भी जब्त कर उसे गिरफ्तार किया है।

Share:

शुक्ला के कांग्रेस में आने के बाद महू में टिकट के सियासी समीकरण गड़बड़ाएंगे

Sun Sep 24 , 2023
शुक्ला भी टिकट के दावेदार, दरबार, ठाकुर और शक्तिसिंह भी है दौड़ में इन्दौर (Indore)। भाजपा नेता रामकिशोर शुक्ला के कांग्रेस में आने के बाद महू में टिकट के सियासी समीकरण गड़बड़ाने की पूरी संभावना है। यहां से टिकट की दौड़ में तीन बार से हार रहे अंतरसिंह दरबार तो दावेदार हैं ही, वहीं जीतू […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
शनिवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2025 Agnibaan , All Rights Reserved