• img-fluid

    लोकसभा चुनाव की तारीखों के ऐलान के साथ शनिवार को देश भर में लागू हो जाएगी आचार संहिता

  • March 15, 2024


    नई दिल्ली । लोकसभा चुनाव की तारीखों के ऐलान के साथ (With the Announcement of Lok Sabha Election Dates) शनिवार को (On Saturday) देश भर में (Across the Country) आचार संहिता (Code of Conduct) लागू हो जाएगी (Will Come into Effect) ।


    चुनाव आयोग ने शनिवार 16 मार्च को इलेक्शन का शेड्यूल जारी करने का ऐलान किया है। इसके साथ ही चुनाव आयोग आंध्र प्रदेश, ओडिशा समेत 4 राज्यों के चुनावों की तारीखों का भी ऐलान करेगा। चुनाव आयोग की घोषणा के साथ ही पूरे देश में आचार संहिता लागू हो जाएगी। इसके बाद सरकारें नई घोषणाएं नहीं कर सकेंगी। हालांकि पहले से जारी विकास कार्यों को पूरा किया जा सकेगा। आचार संहिता लागू होते ही राजनीतिक दलों को कई तरह के प्रतिबंधों का पालन करना पड़ेगा। चुनाव आयोग ने शुक्रवार को बताया कि राज्य विधानसभा चुनावों की तारीखों का भी ऐलान कल किया जाएगा।

    शुक्रवार को दो नए चुनाव आयुक्त ज्ञानेश कुमार और सुखबीर सिंह संधू अपना कार्यभार संभाल चुके हैं। इससे आयोग में 3 चुनाव आयुक्त हो गए हैं। सूत्रों ने बताया कि चुनाव आयोग शनिवार को 3 बजे प्रेस कॉन्फ्रेंस करेगा, जिसमें चुनाव की तारीखों की घोषणा होगी। इसके बाद आचार संहिता लग जाएगी। इसके बाद कोई भी केन्द्र या राज्य सरकार घोषणा नहीं कर पाएगी।

    आपको बता दें कि 2019 में हुए लोकसभा चुनाव के लिए 11 अप्रैल से लेकर 19 मई के बीच 7 चरणों में चुनाव कराए गए थे। चुनाव के परिणाम 23 मई को घोषित किए गए थे। उस चुनाव में भारतीय जनता पार्टी ने 303 सीटों पर जीत हासिल की थी। भाजपा के नेतृत्व वाले गठबंधन ने 353 सीटें जीतीं। कांग्रेस पार्टी महज 52 सीटें जीत सकी और कांग्रेस के नेतृत्व वाले गठबंधन को कुल 92 सीटें मिली।

    Share:

    मेरे बयान की गलत व्याख्या की गई - एसएसकेएम के निदेशक मणिमोय बंदोपाध्याय

    Fri Mar 15 , 2024
    कोलकाता । एसएसकेएम के निदेशक (SSKM Director) मणिमोय बंदोपाध्याय (Manimoy Bandopadhyay) ने कहा कि मेरे बयान (My Statement) की गलत व्याख्या की गई (Was Misinterpreted) । राज्य में संचालित एसएसकेएम मेडिकल कॉलेज एवं अस्पताल के अधिकारियों ने शुक्रवार को पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी के माथे की चोट के पीछे “धक्का” थ्योरी पर नया […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    शनिवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved