पटना । राष्ट्रीय जनता दल (RJD) के प्रदेश अध्यक्ष जगदानंद सिंह (Jagdanand singh) ने कहा कि बिहार (Bihar) को विशेष राज्य का दर्जा (Special Status) हो या जातिगत जनगणना (Caste Census) राजद का महागठबंधन जदयू के साथ (With JDU) है। उन्होंने साफ करते हुए कहा राज्यहित में राजद नीतीश कुमार के साथ खड़ी है। उन्होंने साफ कर दिया कि वह बिहार के हित के मुद्दे पर जनता दल युनाइटेड के साथ हैं।
पटना में आयोजित एक प्रेस कांफ्रेंस में राजद के अध्यक्ष सिंह ने मुख्यमंत्री को साफ कहा जातीय जनगणना पर काम करने की जरूरत है। उन्होंने भाजपा की ओर इशारा करते हुए कहा जो विरोध कर रहे हैं उनको बर्खास्त करें। उन्होंने कहा कि हम इस मुद्दे पर पीछे हटने वाले नहीं हैं।सिंह ने विशेष राज्य का दर्जा देने की मांग की चर्चा करते हुए कहा कि राजद की यह पुरानी मांग रही है। उन्होंने मुख्यमंत्री से साफ लहजे में कहा कि बिहार का विशेष राज्य का दर्जा हो या जातिगत जनगणना का मुद्दा इन दो मामलों में राजद आपके साथ है। उन्होंने यह भी कहा कि इन दो मामलों में भाजपा के दबाव में अगर आप पीछे हटे और जनता से माफी मांगी तो जनता माफ भी नहीं करेगी।
उन्होंने कहा कि जातीय जनगणना पर नीतीश के साथ राजद खड़ा रहेगा, लेकिन नीतीश के सहयोगी दल जनगणना पर अलग राय रख रहे, जो मंत्री नीतीश कुमार की नीति का समर्थन नहीं करते, उसे हटा देना चाहिये। यह मुख्यमंत्री के अधिकार क्षेत्र में है।बिहार के हित की बात जहां भी होगी वहां उनकी पार्टी नीतीश के साथ खड़ी रहेगी। उन्होंने कहा कि जातीय जनगणना से सभी जाति धर्म के लोगों के आंकड़े संग्रहित हो जाएंगे। आज जातीय आधार पर जनगणना की जरूरत है।
राजद नेता ने सवालिया लहजे में कहा कि पशुओं की गणना, गाड़ियों की गणना हो सकती है फिर जाति का क्यों नहीं। इस प्रेस कांफ्रेंस में राजद प्रवक्ता मृत्युंजय तिवारी भी उपस्थित रहे।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved