img-fluid

गेंद की सीम पर उंगलियां जमाए अनुष्का ने शुरू की शूटिंग, फिल्म के हिंदी में नाम को लेकर फिर से मंथन

May 30, 2022


मुंबई। पश्चिम बंगाल के चाकदह कस्बे में जन्मी झूलन गोस्वामी को मैदान पर क्रिकेट खेलते देख बहुतों ने टोका। ‘बेटा पढ़ाई लिखाई क्यों नहीं करते?’ ‘लड़की होकर क्रिकेट?’ और भी ना जाने कितने सवाल और कितनी टोकाटोकी। लेकिन झूलन झुकी नहीं। वनडे क्रिकेट में 200 विकेट ले चुकीं झूलन की गिनती दुनिया की सबसे तेज महिला गेंदबाजों में होती हैं।

डायना इदुलजी के बाद वह दूसरी महिला क्रिकेटर हैं जिन्हें भारत सरकार ने पद्मश्री से सम्मानित किया। अर्जुन पुरस्कार भी जीत चुकीं झूलन भारतीय क्रिकेट टीम की कप्तान रहीं और आईसीसी की वर्ल्ड रैंकिंग में नंबर वन गेंदबाज भी। और भी बहुत कुछ है झूलन की शानदार कामयाबी की दिलचस्प कहानी में, और इस कहानी पर बन रही फिल्म की शूटिंग अनुष्का शर्मा ने शुरू कर दी हैं। साल 2018 में रिलीज हुई फिल्म ‘जीरो’ के बाद अब जाकर अनुष्का ने किसी फिल्म की शूटिंग शुरू की है।

किसी काबिल तेज गेंदबाज की तरह क्रिकेट गेंद की सीम पर दोनों तरफ उंगलियां जमाए अनुष्का का एक हाथ हवा में है और आंखें शायद मिडिल स्टंप पर। सीधे नेटफ्लिक्स की ओटीटी फिल्म के तौर पर बन रही झूलन की बायोपिक की शूटिंग आईपीएल का फाइनल मैच खत्म होने के अगले दिन से ही शुरू हो गई है। फिल्म की शूटिंग लोकेशन से सामने आई इस पहली तस्वीर ने ये भी साफ कर दिया कि झूलन की कहानी कहने के लिए अनुष्का ने क्रिकेट की ट्रेनिंग के लिए पसीना खूब बहाया। पति विराट कोहली अब आईपीएल से फारिग होकर घर संभालेंगे और अनुष्का पूरी करेंगी अपनी इस बहुप्रतीक्षित फिल्म की शूटिंग।


फिल्म के हिंदी में नाम को लेकर अभी इसके निर्माता मुतमईन नहीं है। पहले लोगों को लगा कि शाहरुख खान की फिल्म ‘चकदे इंडिया’ की तर्ज पर इसका नाम ‘चकदा एक्सप्रेस’ होगा। लेकिन रविवार को फिल्म की शूटिंग की जानकारी देने वाले अनुष्का के करीबी ने इसका नाम ‘चकड़ा एक्सप्रेस’ बताया। उनसे जब ये पूछा गया कि झूलन का जन्म तो चकदाह में हुआ है फिर फिल्म के नाम में ये चकड़ा क्यों? तो मामला फिर बूमरैंग हो गया। फिल्म का असल नाम हिंदी में क्या होना चाहिए, इस पर इस सवाल के बाद फिर से मंथन जारी है। फिल्म का पहला 30 दिन शेड्यूल इंग्लैंड में प्रस्तावित है।

अपनी इस नई फिल्म के बारे में अनुष्का शर्मा कहती हैं, ‘ये एक बहुत ही खास फिल्म है और वह इसलिए क्योंकि ये बहुत सारे बलिदानों की कहानी है। फिल्म ‘चकदा एक्सप्रेस’ भारतीय क्रिकेट टीम की पूर्व कप्तान झूलन गोस्वामी के समय और जीवन से प्रेरित है और और ये कहानी महिला क्रिकेट की दुनिया को लेकर दुनिया की आंखें खोल देगी। जब झूलन ने क्रिकेट खेलने और इसके जरिये अपने देश का नाम रोशन करने का फैसला किया था, उस समय महिलाओं का क्रिकेट खेलने के बारे में सोचना तक मुश्किल था। महिला क्रिकेट की शक्ल और झूलन का जीवन बदल देने वाले तमाम किस्सों का ये एक नाटकीय रूपातंरण है।’

Share:

साढ़े 3 साल बाद कल मुख्यमंत्री देंगे कुलकर्णी भट्टा पुल की सौगात

Mon May 30 , 2022
शहर के मध्य क्षेत्र को पूर्वी क्षेत्र से जोडऩे वाले मुख्य मार्ग पर बना है पुल इंदौर। साढ़े 3 साल के लंबे इंतजार के बाद कल कुलकर्णी भट्टा पुल (Kulkarni Bhatta Bridge) की सौगात श्रमिक क्षेत्र को मिलने वाली है। 1 तारीख से पुल पर यातायात शुरू कर दिया जाएगा। इससे शहर के मध्य और […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
सोमवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2025 Agnibaan , All Rights Reserved