• img-fluid

    चीन में कोरोना के साथ बर्ड फ्लू का भी बढ़ा खतरा

  • April 27, 2022

    बीजिंग। कोरोना (corona) की शुरुआत के लिए चर्चित चीन एक बार फिर कोरोना का वार झेलने को मजबूर है। चीन के कम से कम 44 शहर इस कदर बीमारी से त्रस्त हैं कि वहां पूर्ण या आंशिक लॉक डाउन (partial lock down) लागू करना पड़ा है। तीन साल पहले इस महामारी की पहचान के बाद से अब तक के सर्वाधिक कोरोना मामले वहां सामने आ रहे हैं।
    इसी कोरोना के साथ मुर्गियों के बीच खतरनाक एच5एन1 (Dangerous H5N1 among chickens) फैलने के मामले सामने आए है। हुनान हुबई के दक्षिणी सीमा के पास स्थित है, जहां तेजी से फैल रहे कोरोना वायरस ने कई लोगों की जान ले ली है।
    बता दें कि देश में बर्ड फ्लू का खतरा ऐसे समय सामने आया है, जब चीनी अधिकारी पहले से ही लगातार कोरोना वायरस से निपटने की पुरजोर कोशिश कर रहे हैं। कोरोना वायरस के कहर के बीच चीन में बर्ड फ्लू के H3N8 स्ट्रेन से इंसान के संक्रमित होने का पहला मामला सामने आया है। चीन के स्वास्थ्य प्रशासन ने इसकी जानकारी दी. स्वास्थ्य प्रशासन बताया कि हेनान प्रांत के एक 4-वर्षीय लड़के में बुखार और अन्य लक्षणों के सामने आने के बाद उसमें इस वेरिएंट की पुष्टि हुई, हालांकि, संक्रमण का अन्य लोगों में फैलने का खतरा कम है।



    बता 5 अप्रैल को मध्य हेनान प्रांत में एक चार वर्षीय लड़के को बुखार और अन्य लक्षणों का पता चला था, लेकिन परिवार में कोई भी संक्रमित नहीं था। राष्ट्रीय स्वास्थ्य आयोग ने एक बयान में कहा कि लड़का पालतू मुर्गियों और कौवे के संपर्क में आया था। एनएचसी ने कहा कि H3N8 घोड़ों, कुत्तों और पक्षियों में पहले ही पाया जा चुका है, लेकिन H3N8 से किसी इंसान के संक्रमित होने का ये पहला केस है।
    चीन में बर्ड फ्लू के कई वैरिएंट्स और सब-वैरिएंट्स हैं। इनमें से कई सब- वैरिएंट्स ने जानवरों के साथ-साथ इंसानों को भी संक्रमित किया है। पोल्ट्री में काम करने वाले लोगों के बर्ड फ्लू के स्ट्रेन से संक्रमित होने का खतरा अधिक होता है।
    चीन के राष्ट्रीय स्वास्थ्य आयोग द्वारा कहा गया है कि प्रारंभिक जांच में पाया गया है कि बर्ड फ्लू के H3N8 स्ट्रेन में इंसानों को प्रभावी ढंग से संक्रमित करने की क्षमता न के बराबर है। ऐसे में बड़े पैमाने पर महामारी के फैलने का जोखिम कम है। विशेषज्ञों के मुताबिक, H3N8 स्ट्रेन अभी तक घोड़ों, कुत्तों, पक्षियों में पाया गया था, लेकिन अभी तक इंसानों में इस वैरिएंट के मिलने की खबर सामने नहीं आई थी।

    आपको बता दें कि ये एक एवियन इन्फ्लूएंजा (H5N1) वायरस है. जो पक्षियों में वायरल संक्रमण फैलाकर उन्हें संक्रमित कर देता है. दूसरी भाषा में कहें तो ये बीमारी इन्फ्लुएंजा टाइप ए वायरस के कारण फैलने वाली संक्रामक वायरल बीमारी है। जो पक्षियों और इंसानों, दोनों को अपनी चपेट में ले सकती है. बता दें कि सबसे प्रसिद्ध एवियन इन्फ्लूएंजा (H5N1) बर्ड फ्लू के कारण पक्षी के साथ-साथ इंसानों की मौत भी हो सकती है।

    Share:

    बच्चों में बढ़ा लिवर से जुड़ी इस रहस्‍यमयी बीमारी का खतरा, इन लक्षणों को भूलकर भी न करें इग्‍नोर

    Wed Apr 27 , 2022
    नई दिल्ली. कोरोना वायरस (corona virus) की महामारी का खतरा अभी टला नहीं कि बच्चों में एक रहस्यमयी बीमारी ने दस्तक दे दी है. बच्चों में हेपेटाइटिस के मामले अचानक से बढ़ गए हैं, जिसे लेकर पैरेंट्स को चेतावानी दी जा रही है. पूरी दुनिया में एक्सपर्ट इस बीमारी के कारणों का पता लगाने में […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    सोमवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved