• img-fluid

    बिरलाग्राम टीआई के साथ थाने में हो गई झूमाझटकी

    August 05, 2021

    |

    • फरियादी को पुलिस द्वारा पीटे जाने पर हुआ विवाद-पति ने महिला को साथ रखने से किया था इन्कार

    नागदा। पति-पत्नि के विवाद में पुलिस द्वारा पति के साथ मारपीट करने के मामले को लेकर बुधवार को बिरलाग्राम थाने में प्रभारी के साथ झूमाझटकी हो गई। इस दौरान काफी देर तक हंगामा मचा। वहां पहुंचकर मंडी थानाप्रभारी ने मामला शांत कराया।
    प्राप्त जानकारी के अनुसार बिरलाग्राम के मेहतवास क्षेत्र से एक महिला विगत 10-15 दिन से लापता थी जिसकी गुमशुदगी उसके पति द्वारा पुलिस थाने में की गई थी। बताया जा रहा है कि महिला अपने प्रेमी के साथ चली गई थी। दो दिन पूर्व महिला लौटी तो पति ने उसे अपने साथ रखने से इन्कार कर दिया। इस बात पर हुए विवाद के बाद मामला पुलिस के पास पहुंचने पर पुलिस ने महिला, पति एवं व जिसके साथ गई थी उन तीनों को थाने पर बुलाया। इस दौरान पुलिस ने महिला के पति के साथ मारपीट की तो इसके विरोध मे क्षेत्रवासी थाने पर ही धरने पर बैठ गए। पति के पक्ष में पुलिस थाने पहुंचे भाजपा नेताओं ने थाना प्रभारी हेमंतसिंह जादौन के खिलाफ पहले तो नारेबाजी की बाद में जब थाना प्रभारी बातचीत करने पहुंचे तो उस दौरान भाजपा नेता रविन्द्र यादव व थाना प्रभारी जादौन के बीच विवाद हो गया। बात इतनी बढ़ गई कि यादव ने थाना प्रभारी पर हाथ उठाने का प्रयास किया। वहां मौजूद अन्य पुलिसकर्मी ने यादव को पकड़कर थाने ले गए। हांलाकि बाद में मंडी थाना प्रभारी श्यामचन्द्र शर्मा मौके पर पहुंचे और सभी को समझा कर मामला शांत किया । इस घटना के विरोध में भाजपा नेता व मेहतवास क्षेत्र के लोगों ने बिरलाग्राम के मुख्य मार्ग पर जक्काजाम भी किया।

    Share:

    Vivo ने भारत में लॉन्‍च किया लो बजट फोन, जानें कीमत व फीचर्स के बारें में सबकूछ

    Thu Aug 5 , 2021
    इलेक्‍ट्रानिक डिवाइस निर्माता कंपनी Vivo इंडिया ने अपने नए और बजट स्मार्टफोन Vivo Y12G को चुपके से लॉन्च क र दिया है। Vivo Y12G में डुअल रियर कैमरा सेटअप दिया गया है। इसके अलावा इस फोन में वॉटरड्रॉप नॉच (waterdrop notch) डिस्प्ले दी गई है। फोन में क्वॉलकॉम स्नैपड्रैगन 439 प्रोसेसर है। Vivo Y12G में […]
    सम्बंधित ख़बरें
    खरी-खरी
    सोमवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives

    ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved