• img-fluid

    विप्रो ने चौथी तिमाही में कमाया इतने करोड़ रुपये का मुनाफा, राजस्व भी बढ़ा

  • April 16, 2021

     

    नई दिल्ली : आईटी कंपनी विप्रो (Wipro) चौथी तिमाही के शानदार नतीजे पेश किए हैं. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक चौथी तिमाही में विप्रो का डॉलर राजस्व (Dollar Revenue) करीब 4 फीसदी बढ़ा है. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक मार्च 2021 को खत्म तिमाही (Wipro Q4 Results) में विप्रो ने 2,972 करोड़ रुपये कंसॉलिडेटेड मुनाफा दर्ज किया है. बता दें कि कंपनी ने दिसंबर 2020 तिमाही में 2,968 करोड़ का मुनाफा हासिल किया था. विप्रो ने इस अवधि में कंसोलिडेटेड रेवेन्यू में करीब 4 फीसदी बढ़ोतरी दर्ज की है. कंपनी का कंसोलिडेटेड रेवेन्यू बढ़कर 16,245.4 करोड़ रुपये हो गया, जबकि पिछले साल दिसंबर 2020 की तिमाही में यह आंकड़ा 15,670 करोड़ रुपये था.

    चौथी तिमाही में आईटी कारोबार से 16,334 करोड़ रुपये आय
    बाजार के जानकारों का कहना है कि कंपनी के तिमाही नतीजे बाजार के अनुमान से बेहतर हैं. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक विप्रो की चौथी तिमाही में आईटी कारोबार से 16,334 करोड़ रुपये आय हुई है. तिमाही दर तिमाही आधार पर चौथी तिमाही में कंपनी ने कंसोलिडेटेड मुनाफे में 0.1 फीसदी की बढ़त दर्ज की है. इस दौरान कंपनी ने 2,972.3 करोड़ रुपये का कंसोलिडेटेड मुनाफा हासिल किया है. चौथी तिमाही में कंपनी ने Constant Currency रेवेन्यू ग्रोथ में 3 फीसदी की बढ़ोतरी दर्ज की है.


    कंसोलिडेटेड शुद्ध लाभ 11 फीसदी बढ़कर 10,796.4 करोड़ रुपये
    कंपनी की ओर से BSE को दी गई जानकारी के मुताबिक सालाना आधार पर जनवरी-मार्च 2021 तिमाही में विप्रो का शुद्ध मुनाफा 27.7 फीसदी बढ़कर 2,972 करोड़ रुपये हो गया है. आंकड़ों के मुताबिक पिछले वित्त वर्ष की इसी अवधि में कंपनी का शुद्ध मुनाफा 2,326.1 करोड़ रुपये था. वहीं वित्त वर्ष 2020-21 में विप्रो का कंसोलिडेटेड शुद्ध लाभ 11 फीसदी बढ़कर 10,796.4 करोड़ रुपये हो गया है, जबकि वित्त वर्ष 2019-20 में कंसोलिडेटेड शुद्ध लाभ 9,722.3 करोड़ रुपये था. वित्त वर्ष 2020-21 में विप्रो की आय 1.5 फीसदी बढ़कर 61,943 करोड़ रुपये पहुंच गई थी, जबकि वित्त वर्ष 2019-20 में यह आंकड़ा 61,023.2 करोड़ रुपये था.

    Share:

    एसवीसी बैंक अपने सभी कर्मचारियों को कोरोना टीका लगवाने का खर्च वहन करेगा

    Fri Apr 16 , 2021
      मुंबई। एसवीसी को-ऑपरेटिव बैंक लिमिटेड (एसवीसी बैंक) ने अपने सभी कर्मचारियों को कोविड-19 के दोनों टीके लगवाने का खर्च वहन करने की घोषणा की है। इससे 11 राज्यों में मौजूद बैंक के 2500 से ज्यादा कर्मचारियों को लाभ होगा। एसवीसी बैंक के चेयरमैन दुर्गेश एस. चंदावरकर के अनुसार बीते 12 महीनों में महामारी के […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    सोमवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved