• img-fluid

    Wipro के चेयरमैन रिशद प्रेमजी बोले – कुछ जॉब्स को पूरी तरह गायब कर देगा AI

  • November 20, 2024

    नई दिल्ली। विप्रो (Wipro) के चेयरमैन रिशद प्रेमजी (Chairman Rishad Premji) ने एआई (AI) को लेकर बड़ी बात कही है। प्रेमजी के अनुसार AI कुछ जॉब्स को पूरी तरह गायब कर देगा। रिशद प्रेमजी (Rishad Premji) ने कहा, ‘मुझे लगता है कि दो-तीन एलिमेंट जो लोग सोचते हैं कि बहुत जरूरी हैं, वे टेक्नोलॉजी प्रोसेस (Technology process) में बाधा हैं। वास्तविकता यह है कि कुछ नौकरियां गायब हो जाएंगी।’ उन्होंने कहा कि जनरल एआई के साथ टेक्नोलॉजी और टेक सर्विस इंडस्ट्री शायद पिछले 17-18 सालो में सबसे बड़े बदलाव से गुजर रही है। उन्होंने नई टेक्नोलॉजी के तेज गति से आगे बढ़ने को इसका कारण बताया।


    प्रूफ ऑफ कॉन्सेप्ट से प्रोडक्शन की तरफ बढ़ रहे हैं ग्राहक
    प्रेमजी ने कर्नाटक के फ्लैगशिप तकनीकी शिखर सम्मेलन में फायरसाइड चैट में कहा, ‘मुझे लगता है कि अच्छी बात यह है कि एआई जो प्रोडक्टिविटी ला सकता है, वह हमारे जीवन के लगभग हर पहलू को वर्चुअली बाधित करने का अवसर है।’ प्रेमजी के आगे कहा कि विप्रो के लगभग 1,400 इंटरप्राइज उद्यम ग्राहकों ने अभी भी एआई का प्रोडक्शन नहीं बढ़ाया है, लेकिन अधिक से अधिक ग्राहक प्रूफ ऑफ कॉन्सेप्ट (पीओसी) से प्रोडक्शन की तरफ बढ़ रहे हैं।

    आने वाले समय में खत्म होंगी ऐसी जॉब्स
    प्रेमजी ने उदाहरण देते हुए समझाया कि जिन जॉब्स को मशीने बेहतर ढंग से कर सकती हैं, वे जॉब्स आने वाले समय में खत्म हो जाएंगी। ऐसे में उन नौकरियों के बारे में सोचने का महत्व कम प्रासंगिक हो सकता है, जिनमें लोगों को साथ लेकर चलना पड़े। उन्होंने कहा कि यह प्रशासन और कंपनियों के लिए अविश्वसनीय रूप से महत्वपूर्ण जिम्मेदारी होने जा रही है।

    ‘पुराने तरीकों को भूलने और नई चीजों को सीखने की जरूरत’
    प्रेमजी ने यह भी कहा कि एआई जैसी हर नई टेक्नोलॉजी के साथ, हमें पुराने तरीकों को भूलने और नई चीजों को सीखने की जरूरत है। प्रेमजी के अनुसार भविष्य में, सॉफ्ट स्किल्स, तकनीकी विशेषज्ञता और बिहेवियरल स्किल्स पहले से कहीं अधिक जरूरी होंगी। उन्होंने कहा कि एआई हिस्टोरिकल डेटा पर काम करता है और इसकी सफलता इस बात पर निर्भर करती है कि समाज इसे कितनी अच्छी तरह अपनाता है।

    Share:

    IND Vs SA: भारत के खिलाफ कोएट्जी ने की 'अजीब हरकत', जानिए ICC की सजा

    Wed Nov 20 , 2024
    नई दिल्‍ली। हाल ही में भारतीय क्रिकेट टीम (Indian Cricket Team) ने साउथ अफ्रीका (South Africa) का दौरा किया था। इस दौरान दोनों टीमों के बीच 4 टी20 मैचों की सीरीज खेली गई थी। सूर्यकुमार यादव (Suryakumar Yadav) की कप्‍तानी वाली भारतीय टीम ने सीरीज पर 3-1 से कब्‍जा जमाया था, लेकिन इसी बीच गेराल्ड […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    बुधवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved