नई दिल्ली। बेंगलुरु (Bangalore) की आईटी कंपनी Wipro अपने एम्प्लॉइज को सितंबर से ऑफिस वापस बुला सकती है. कंपनी के चीफ HR सौरभ गोविल ने इसे बारे में ताजा जानकारी दी है.
ये कहा विप्रो के HR ने
Wipro के चीफ ह्यूमन रिर्सोसेस ऑफिसर सौरभ गोविल ने कहा कि ‘एम्प्लॉइज को ऑफिस बुलाने का काम अलग-अलग देशों में कोरोना (Corona) महामारी की अलग-अलग स्टेज पर निर्भर करेगा. साथ ही कोरोना (Corona) की तीसरी लहर और वैक्सीनेशन की स्थिति का भी ध्यान रखा जाएगा. ये बिलकुल भी ‘सबके लिए एक जैसा’ नियम वाली बात नहीं होगी.
विप्रो के 2 लाख एम्प्लॉई
Wipro की एनुअल रिपोर्ट के हिसाब से उसके 30 जून 2021 तक कुल एम्प्लॉइज की संख्या 2 लाख से अधिक है. कंपनी के चेयरमैन रिशद प्रेमजी ने विप्रो की 75वीं वार्षिक आम बैठक में कहा था कि अब तक उसके 55% एम्प्लॉइज को कोविड-19 का टीका लग चुका है.
उन्होंने कहा कि भारत (India) में कंपनी के 55% कर्मचारियों ने खुद को टीका लगने की डिक्लेयरेशन की है. इसी के बाद कंपनी की तरफ से एम्प्लॉइज को ऑफिस बुलाने का निर्णय किया गया है. उन्होंने कहा कि कंपनी एम्प्लॉइज को वैक्सीन (Vaccine) लगवाने के लिए प्रोत्साहित भी कर रही है और वैक्सीन तक उनकी पहुंच भी बना रही है.
सितंबर से होगी सैलरी हाइक
इतना ही नहीं अजीम प्रेमजी की इस कंपनी ने घोषणा की है कि 1 सितंबर 2021 से वह अपने जूनियर लेवल के एम्प्लॉइज को सैलरी हाइक भी देगी. कंपनी की टोटल वर्कफोर्स में 80% जूनियर लेवल के एम्प्लॉइज हैं.
कोरोना की तीसरी लहर का खतरा
हालांकि कोरोना (Corona) की तीसरी लहर का खतरा लगातार बना हुआ है. एक्स्पर्ट बार-बार इसको लेकर चेतावनी दे रहे हैं. वहीं केन्द्र और राज्य सरकारें भी तीसरी लहर को लेकर मुस्तैद हैं.
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved