img-fluid

नए साल पर और सताएगी सर्दी, पहाड़ों में बर्फबारी तो मैदानों में कड़ाके की ठंड

January 01, 2025

नई दिल्ली. नए साल (new year) (2025) पर सर्दी (cold) और ज्यादा सताने वाली है. एक तरफ पहाड़ों पर बर्फबारी (snowfall) जारी है तो वहीं मैदानों में कड़ाके की ठंड पड़ रही है. जम्मू-कश्मीर, हिमाचल प्रदेश, उत्तराखंड में काफी बर्फबारी देखी जा रही है तो वहीं, राजधानी दिल्ली, लखनऊ, पटना, भोपाल सहमेत पूरे उत्तर भारत में भीषण ठंड का प्रकोप देखा जा रहा है.

अफगानिस्तान में सक्रिय वेस्टर्न डिस्टरबेंस हिमालय के पश्चिमी इलाकों में बर्फबारी करा रहा है. बर्फ से ढके हुए हिमालयी क्षेत्र में एक ताजे वेस्टर्न डिस्टरबेंस के कारण भारी बर्फबारी की संभावना है. दिल्ली के आईजीआई एयरपोर्ट पर विजिबिलिटी घटकर 100 मीटर रह गई, जिसके बाद कैट-III के मुताबिक उड़ान संचालन किया जा रहा है.


इन इलाकों में भारी बर्फबारी के आसार
तीन जनवरी तक पश्चिमी हिमालयी क्षेत्र में हल्की और छिटपुट बारिश या बर्फबारी हो सकती है. इसके बाद 4 से 6 जनवरी तक इस क्षेत्र में भारी वर्षा या बर्फबारी की संभावना जताई जा रही है. 5 जनवरी को जम्मू-कश्मीर, लद्दाख, गिलगित-बाल्टिस्तान-मुजफ्फाराबाद क्षेत्रों में भारी बर्फबारी के आसार हैं. यह डिस्टरबेंस पूर्वी अफगानिस्तान के निचले ट्रोपोस्फेरिक स्तरों में साइक्लोनिक सरकुलेशन के रूप में सक्रिय है.

इन जगहों पर शून्य से नीचे तापमान
उत्तर भारत में दिल्ली समेत बाकी इलाकों में 4 से 6 जनवरी के बीच हल्की से मध्यम बारिश हो सकती है. इस दौरान तेज हवाओं के साथ गरज के साथ बौछारें पड़ने की भी संभावना है. हाल ही में जम्मू-कश्मीर और लद्दाख में न्यूनतम तापमान शून्य से नीचे रिकॉर्ड किया गया है. हालांकि, 4 जनवरी से तापमान में 3-5° डिग्री की बढ़ोतरी होने की आशंका है. वहीं, हिमाचल प्रदेश के कुछ हिस्सों में शीतलहर की चेतावनी दी गई है.

हिमाचल, उत्तराखंड, पंजाब में भी सर्दी
दिल्ली, उत्तर प्रदेश, पंजाब, और हरियाणा में कोल्ड डे की संभावना है. वहीं, हिमाचल प्रदेश में भी ठंड की तीव्रता बढ़ सकती है. घने कोहरे की संभावना हिमाचल प्रदेश, उत्तराखंड, पंजाब, और हरियाणा-चंडीगढ़ में बनी हुई है.

UP में हो सकती है 5 डिग्री की गिरावट
उत्तर प्रदेश में मौसम विभाग ने कोल्ड डे चेतावनी जारी की है. लखनऊ समेत 50 जिलों में कोल्ड डे की चेतावनी है. अगले दो दिनों तक कड़ाके की ठंड पड़ सकती है. अगले दो दिनों तक अधिकतम तापमान में 5 डिग्री की गिरावट दर्ज की जा सकती है. यूपी में दिन में कोहरा और रात में ठिठुरन बढ़ सकती है.

Share:

MP: परिवार के साथ पचमढ़ी पहुंचे मुख्यमंत्री मोहन यादव, किया नए साल 2025 का स्वागत

Wed Jan 1 , 2025
भोपाल। मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव (Chief Minister Dr. Mohan Yadav) ने नए साल (New Year) का स्वागत पचमढ़ी (Pachmarhi) में अपने परिवार के साथ किया। वे छुट्टियां मनाने के लिए परिवार के साथ पचमढ़ी पहुंचे। मंगलवार को साल के आखिरी दिन, डॉ. यादव अपनी पत्नी के साथ मढ़ई पहुंचे, जहां उनका स्वागत नर्मदापुरम कमिश्नर केजी […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
शुक्रवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2025 Agnibaan , All Rights Reserved