img-fluid

एक दो दिन और रहेगी सर्दी, फिर राहत

January 30, 2023

  • कोहरे और बारिश का बरसता रहेगा कहर

उज्जैन। शहर सहित प्रदेश में पिछले तीन चार दिनों से ठंड का कहर आफत बनकर बरस रहा है, कहीं कोहरा तो कहीं बारिश के कारण लोग ठंड से कांप उठे हैं, मौसम विभाग की मानें तो अगले तीन चार दिन और मौसम ऐसा ही रहेगा, ऐसे में आप हम सभी को ठंड से बचने के लिए गर्म कपड़े और अलाव का सहारा तो लेना ही है, साथ ही जरूरत नहीं होने पर घर से बाहर निकलने से भी बचना होगा। प्रदेश में जारी ठंड के बीच अब एक बार फिर बादल और बारिश की होने से हाड़ कंपाने वाली ठंड पड़ रही है। धूप न निकलने से छतरपुर, ग्वालियर और दतिया में भी कोल्ड-डे जैसे हालात हैं। राजधानी भोपाल में भी पिछले तीन दिनों से धुंध छाई हुई। सूरज नहीं निकलने के कारण लोगों को ठंड से बिल्कुल राहत नहीं मिल रही है। हालांकि उज्जैन में दो दिन से मौसम साफ हुआ है लेकिन सर्दी बढ़ गई है। बारिश के कारण अधिकांश जिलों में अधिकतम तापमान 22 से 24 डिग्री के बीच रहा। प्रदेश में सबसे कम तापमान ग्वालियर में 9 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया। उज्जैन में भी आज न्यूनतम तापमान घटकर सुबह 13 डिग्री पर आ गया। मौसम विभाग ने शनिवार को मौसम साफ रहने की बात कही, लेकिन सुबह से मौसम में कोई परिवर्तन नहीं नजर आ रहा है, उम्मीद यह भी जताई जा रही है कि मौसम साफ होने के बाद भी ठंड का कहर बना रहेगा, क्योंकि ठंडी हवाएं चलने लगेगी।



तीन दिन एक और सिस्टम होगा सक्रिय
प्रदेश में एक और सिस्टम आने से 29, 30 एवं 31 जनवरी तक पूर्वी मध्य प्रदेश के कुछ जिलों में बारिश हो सकती है। पश्चिम मध्य प्रदेश में बारिश के आसार कम हैं, लेकिन बादल और धुंध रहने से दिन में ठंड का सामना लोगों को करना होगा। मौसम विज्ञानी पीके साहा ने बताया कि चार में से तीन मौसम प्रणालियां समाप्त हो गई हैं। अभी सिर्फ पाकिस्तान और उससे लगे जम्मू-कश्मीर के ऊपर पश्चिमी विक्षोभ बना है, लेकिन वह भी कमजोर पडकऱ हवा के ऊपरी भाग में चक्रवात से बदलकर ट्रफ बन गया है। बारिश और घने कोहरे के साथ अब मध्यप्रदेश सर्द हवाओं से कांप उठा है। प्रदेश के कई शहरों में कोल्ड वेव चल रही है। शनिवार को ग्वालियर, छतरपुर और दतिया में कोल्ड-डे रहेगा। भोपाल, जबलपुर, उज्जैन समेत 20 शहरों सुबह घने कोहरे के आगोश में है। जबलपुर में इतना घना कोहरा था कि 50 मीटर के बाद कुछ नहीं दिखाई दे रहा था। भोपाल में सुबह 9 बजे तक कोहरे का असर देखने को मिला। इधर, दतिया और ग्वालियर की रात सबसे ठंडी रही। दतिया में पारा 4 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया। मौसम वैज्ञानिकों का कहना है कि 28 जनवरी से प्रदेश में बारिश का नया सिस्टम एक्टिव हो जाएगा। इससे फरवरी के पहले सप्ताह तक बारिश का दौर जारी रह सकता है। आज बारिश की संभावना नहीं है। शनिवार सुबह उज्जैन, रीवा और शहडोल चंबल के सभी जिले रीवा, सिंगरौली, सीधी, सतना, शहडोल, उमरिया और अनूपपुर समेत भोपाल, पन्ना, दमोह, छतरपुर, जबलपुर, कटनी, डिंडौरी, बालाघाट, नरसिंहपुर, बैतूल, शाजापुर, सीहोर में खासा असर रहा। जबलपुर में 50 मीटर विजिबिलिटी रही। बालाघाट और मालाजखंड में 200 से 500 मीटर, भोपाल में 200 मीटर, खजुराहो में 300 मीटर, दमोह में 500 से एक हजार मीटर और उमरिया में विजिबिलिटी एक हजार मीटर दर्ज की गई। आज सुबह भी देर तक उज्जैन में कोहरा छाया रहा।

Share:

एक करोड़ से अधिक खर्च कर बनाई गई सब्जी मंडी पर मवेशियों और असामाजिक तत्वों का कब्जा

Mon Jan 30 , 2023
नगर निगम खुद ही इसकी देखभाल नहीं कर पाई-मालीपुरा सब्जी मंडी यहाँ स्थानांतरित होने थी लेकिन कोई व्यापारी आने को तैयार नहीं हुआ उज्जैन। नगर निगम का बोर्ड ऊटपटांग निर्माण कर करोड़ों रुपए खर्च करता है और वो पैसा पानी में बह जाता है। इसका उदाहरण सालों पहले मैला ठीया पर बना सब्जी मंडी का […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
शुक्रवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2024 Agnibaan , All Rights Reserved