• img-fluid

    नवंबर में होगी सर्दी की शुरुआत, आने वाले दिनों में आएगी तापमान में गिरावट

  • October 22, 2020
    भोपाल/ इंदौर । मध्य प्रदेश से मानसून की विदाई पूरी तरह से हो चुकी है। अब मौसम में बदलाव देखने को मिल रहा है। पिछले कुछ दिनों से दिन के समय महसूस हो रही उमस और गर्मी से भी राहत मिली है। मौसम विभाग की माने तो अगले दो से तीन दिन में रात के तापमान में गिरावट आना शुरू होगी और दशहरे के आसपास रात का तापमान 20 डिग्री के नीचे आने की संभावना है और दिन का तापमान 30 से 33 डिग्री के आसपास बना रहेगा। जल्द की सुबह के समय शहरवासियों को गुलाबी ठंड का अहसास होगा। 
    भोपाल स्थित मौसम केंद्र के मुताबिक इस बार इंदौर सहित प्रदेशभर में नवंबर में हल्की सर्दियों से ठंड की शुरुआत होगी। वरिष्ठ मौसम वैज्ञानिक पीके साहा ने गुरुवार को जानकारी देते हुए बताया कि प्रशांत महासागर में समुद्र की सतह का तापमान सामान्य से कम होने के कारण ला नीना की संभावना बनी हुई। अभी दुर्बल ला नीना की परिस्थितियां बनी हुई। इसके कारण दिसंबर में रात का तापमान सामन्य से कम रहेगा और उस समय ठंड का असर ज्यादा रहेगा। दिसंबर माह में ही शीत लहर व शीतल दिन की स्थिति बनने की संभावना है। 
    मौसम विज्ञानी के मुताबिक जलवायु परिवर्तन के कारण के ठंड के मौसम में आने वाले प्रति माह पश्चिमी विक्षोभ की संख्या में इजाफा हुआ है। इस बार बंगाल की खाड़ी के सामान्य से ज्यादा सक्रिय होने से पूर्वी व पश्चिमी हवाओं संयोजन (कंफ्लूएंस) जैसी परिस्थितयां भी बनेगी जिसके कारण दिसंबर माह में हल्की से मध्यम वर्षा व गरज चमक के साथ व्रजपात व ओलावृष्ठि भी देखने को मिलेगी।
    इसके साथ ही सर्दियों में हर माह आने वाले पश्चिमी विक्षोभ के सामान्य से ज्यादा संख्या में आने के कारण दिन के समय ज्यादा समय तक बादल छाए रह सकते है। जिससे शीतल दिन की स्थिति निर्मित होगी। दिसंबर माह में न्यूनतम सामान्य से पांच से छह डिग्री नीचे तक जा सकते हैं। दिसम्बर के आखिरी सप्ताह में शीतल दिन की स्थिति में मिल सकते हैं। पिछले वर्ष 22 दिसम्बर के बाद इंदौर में शीतल दिन बनी थी।(हि.स.)

    Share:

    गिरावट के साथ खुले बाजार, सेंसेक्‍स 219 अंक लुढ़का

    Thu Oct 22 , 2020
    मुम्बई। कारोबारी सप्ताह के चौथे दिन गुरुवार को शुरुआती सत्र में दोनों बेंचमार्क सेंसेक्स और निफ्टी गिरावट के साथ खुले। बाजार में शुरुआती कारोबार में बंबई स्टॉक एक्सचेंज (बीएसई) का 30 शेयरों वाला संवेदी सूचकांक सेंसेक्स 218.69 अंक या 0.54 फीसदी नीचे गिरकर 40,448.62 के स्‍तर पर और नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) का 50 शेयरों […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    रविवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved