img-fluid

MP विधानसभा के शीतकालीन सत्र का ऐलान, 5 दिन चलेगा सत्र, अनुपूरक बजट ला सकती है सरकार

November 12, 2024

भोपाल: मध्य प्रदेश विधानसभा का शीतकालीन सत्र (Winter session of MP Vidhan Sabha) इस बार 5 दिन का होगा, विधानसभा सचिवालय की तरफ से सत्र की अधिसूचना जारी कर दी गई है. इस सत्र में नए विधायकों की शपथ के साथ अनुपूरक बजट (supplementary budget) भी पेश किया जा सकता है. क्योंकि हाल ही में वित्त विभाग ने सभी विभागों से जानकारी मांगी थी. इसके अलावा पांच दिन चलने वाले सत्र में सरकार कुछ अहम विधयेक भी पास करवा सकती है. शीतकालीन सत्र (Winter session of MP) को लेकर तैयारियां शुरू हो गई हैं.

मध्य प्रदेश विधानसभा का शीतकालीन सत्र इस बार 16 से 20 दिसंबर तक यानि पांच दिन चलेगा. जिसमें तीन नए विधायक भी शपथ लेंगे. दरअसल, छिंदवाड़ा जिले की अमरवाड़ा विधानसभा सीट पर उपचुनाव हुआ था, जिसमें बीजेपी की तरफ से चुनाव लड़े कमलेश प्रताप शाह विधायक चुने गए थे, जो इस सत्र में विधायक पद की शपथ लेंगे. इसके अलावा मध्य प्रदेश की दो और विधानसभा सीटें विजयपुर और बुधनी में उपचुनाव हो रहा है. जिनके नतीजें 23 नवंबर को आने वाले हैं, ऐसे में इन दोनों सीटों से जो प्रत्याशी विधायक चुने जाएंगे, उनकी शपथ भी इसी सत्र में हो जाएगी. इस तरह शीतकालीन सत्र में तीन नए विधायक शपथ लेंगे.


इसके अलावा मोहन सरकार विधानसभा के शीतकालीन सत्र में अनुपूरक बजट ला सकती है. क्योंकि हाल ही में वित्त विभाग ने सभी विभागों से प्रस्ताव मांगे थे, जिसका परीक्षण भी वित्त विभाग ने शुरू कर दिया है. ऐसे में वित्त मंत्री जगदीश देवड़ा इसी सत्र में अनुपूरक बजट पेश कर सकते हैं. वहीं मोहन सरकार तीन से चार विधेयकों भी इसी सत्र के दौरान पास करवा सकती है. फिलहाल इन्हीं सब मुद्दों पर यह शीतकालीन सत्र रहेगा.

वहीं दोनों विधानसभा सीटों पर रहे उपचुनावों का असर भी शीतकालीन सत्र में दिख सकता है, विजयपुर और बुधनी विधानसभा सीट पर बीजेपी और कांग्रेस ने पूरी ताकत लगा दी है, ऐसे में सबकी नजर यहां के नतीजों पर टिकी है. माना जा रहा है कि उपचुनाव के नतीजों के बाद ही दोनों दल सत्र की तैयारी में जुटेंगे.

Share:

बिरसा मुंडा की जयंती पर 15 से 20 नवंबर तक 'अंतरराष्ट्रीय जनजाति भागीदारी उत्सव' मनाएगी योगी सरकार

Tue Nov 12 , 2024
लखनऊ । योगी सरकार (Yogi Government) बिरसा मुंडा की जयंती पर (On birth anniversary of Birsa Munda) 15 से 20 नवंबर तक (From 15 to 20 November) ‘अंतरराष्ट्रीय जनजाति भागीदारी उत्सव’ (‘International Tribal Partnership Festival’) मनाएगी (Will Celebrate) । इसका शुभारंभ मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ करेंगे। इस दौरान उत्तर प्रदेश संगीत नाटक अकादमी में मेजबान राज्य […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
सोमवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2024 Agnibaan , All Rights Reserved