एयर लाइंस द्वारा घोषित की गई उड़ानों में विंटर शेड्यूल में इंदौर को सिर्फ चंडीगढ़ के रूप में मिलेगी एक नई उड़ान, जोधपुर, बिलासपुर, ग्वालियर और जबलपुर की उड़ानों की बुकिंग भी नवंबर के लिए खोली
इन्दौर। 28 अक्टूबर (28 October) से देश में उड़ानों का विंटर शेड्यूल (Winter schedule) लागू होना है, लेकिन अब तक इसे जारी भी नहीं किया गया है। इससे अधिकारी भी संशय में है। यह शेड्यूल ही तय करेगा कि अगले छह माह किसी एयरपोर्ट से कौन सी फ्लाइट किस समय संचालित होगी और कौन सी नई फ्लाइट (New Flight) शुरू होगी और कौन सी फ्लाइट बंद होगी। अब तक एयर लाइंस (Air Lines) ने जो घोषणा की है, उसके तहत इंदौर को विंटर शेड्यूल में सिर्फ चंडीगढ़ के लिए ही नई फ्लाइट मिलने वाली है, वहीं हाल ही में शुरू हुई कुछ उड़ानें जो सिर्फ 28 अक्टूबर तक के लिए घोषित की गई थी, वे आगे भी जारी रहेंगी।
मिनिस्ट्री ऑफ सिविल एविएशन के अंतर्गत आने वाले डायरेक्टोरेट जनरल ऑफ सिविल एविएशन (डीजीसीए) द्वारा देश में संचालित होने वाली उड़ानों का साल में दो बार शेड्यूल तैयार किया जाता है। मार्च अंत से अक्टूबर अंत तक लागू रहने वाले शेड्यूल को समर शेड्यूल और अक्टूबर अंत से मार्च अंत तक लागू रहने वाले शेड्यूल को विंटर शेड्यूल कहा जाता है। इस बार विंटर शेड्यूल 28 अक्टूबर से लागू होने जा रहा है, लेकिन अब तक डीजीसीए ने इसे जारी नहीं किया है, जबकि हर साल दो माह पहले प्रस्तावित शेड्यूल जारी होता है और 15 से 20 दिन पहले फाइनल शेड्यूल। यह शेड्यूल एयर लाइंस द्वारा डीजीसीए को अपनी उड़ानों की जानकारी में बदलाव के आधार पर तय होता है, जिसमें नई उड़ानें शुरू करना, पुरानी बंद करना, उड़ानों के समय में बदलाव जैसी बातें शामिल होती हैं। एयर लाइंस इसकी जानकारी डीजीसीए को देती है। नई फ्लाइट या समय में बदलाव के मामले में डीजीसीए संबंधित एयरपोर्ट्स को यह प्रस्ताव भेजती है, जो प्रस्तावित शेड्यूल के रूप में होता है। इसमें पहले की तरह यथावत चलने वाली उड़ानों को भी शामिल किया जाता है। संबंधित एयरपोर्ट्स से मंजूरी या नामंजूरी के आधार पर उड़ानों के शुरू होने या समय में बदलाव पर फैसले के साथ फाइनल शेड्यूल जारी होता है, लेकिन इस साल इंदौर देश के सभी एयरपोर्ट्स पर यह शेड्यूल नहीं पहुंचा है।
कोई बदलाव ना होने के आसार जता रहे अधिकारी
इस संबंध में एयरपोर्ट के वरिष्ठ अधिकारियों का कहना है कि अगर एयर लाइंस उड़ानों के समय में बदलाव करती है, कुछ नई उड़ानें शुरू या बंद करती है तो शेड्यूल इन्हीं बातों को लेकर तैयार होता है। इस बात अब तक प्रस्तावित या फाइनल शेड्यूल ना आने को लेकर अधिकारियों का कहना है कि संभावना है कि इस बार के शेड्यूल में कोई खास बदलाव ना हों, इसलिए इसे जारी नहीं किया गया हो। हालांकि फिर भी 28 अक्टूबर के पहले फाइनल शेड्यूल की राह देखी जा रही है।
एक नई उड़ान शुरू होगी और चार हाल ही में शुरू हुई उड़ानें आगे भी जारी रहेंगी
शेड्यूल जारी ना होने के बाद भी कुछ बदलाव सामने आ चुके हैं। इसमें प्रमुख हैं इंडिगो द्वारा 1 नवंबर से इंदौर से चंडीगढ़ के बीच नई उड़ान की शुरूआत कंपनी ने हाल ही में इसकी घोषणा के साथ बुकिंग शुरू कर दी है, वहीं एलाइंस एयर द्वारा 3 अक्टूबर से ही में शुरू की गई बिलासपुर, ग्वालियर और जबलपुर फ्लाइट के लिए 29 अक्टूबर तक के लिए ही मंजूरी लेते हुए बुकिंग शुरू की गई थी। ऐसा ही 8 सितंबर को इंडिगो द्वारा शुरू की गई जोधपुर फ्लाइट के साथ भी था, लेकिन दोनों कंपनियों ने विंटर शेड्यूल टाइम में भी अपनी इन उड़ानों की बुकिंग को खोल दिया है। बाकी पहले से चल रही उड़ानों की बुकिंग भी आगे के लिए उपलब्ध है।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved