img-fluid

जारी हुआ उड़ानों का विंटर शेड्यूल, चंडीगढ़ के अलावा कोई नया शहर नहीं जुड़ा

October 27, 2022

  • देश के 23 शहरों के लिए इंदौर से सीधी उड़ानें
  • मौजूदा सभी उड़ानें जारी रहेंगी, गोंदिया के लिए बंद फ्लाइट भी शेड्यूल में शामिल होने से फिर शुरू होने की उम्मीद

विकाससिंह राठौर, इंदौर। एयरपोर्ट अथोरिटी ऑफ इंडिया ने उड़ानों का विंटर शेड्यूल आज जारी कर दिया है। इसमें इंदौर को चंडीगढ़ के अलावा किसी नए शहर के लिए नई उड़ान नहीं मिली है। हालांकि 1 नवंबर से शुरू होने वाली इस उड़ान की घोषणा इंडिगो एयर लाइंस पहले ही कर चुकी थी। शेड्यूल को देखने पर मौजूदा शहरों के लिए उड़ानों की संख्या बढऩे के उम्मीद जरूर है और उड़ानों का आंकड़ा 100 को पार भी कर सकता है।

उल्लेखनीय है कि डीजीसीए द्वारा साल में दो बार उड़ानों का शेड्यूल जारी किया जाता है। मार्च अंत से अक्टूबर अंत तक लागू रहने वाले शेड्यूल को समर शेड्यूल और अक्टूबर अंत से मार्च अंत तक लागू रहने वाले शेड्यूल को विंटर शेड्यूल कहा जाता है। इस बार विंटर शेड्यूल 30 अक्टूबर से लागू होने जा रहा है और आज ही अथोरिटी ने इसे जारी किया है। इस शेड्यूल में इंदौर से कुल 147 उड़ानें नजर आ रही हैं, जबकि अभी इंदौर से करीब 74 उड़ानें रोजाना संचालित होती हैं, लेकिन अधिकारियों की माने तो कई उड़ानों को दिन के अनुसार दोहराया गया है। इसलिए कुल उड़ानों की संख्या 100 से ज्यादा हो सकती है। इसमें नए शहरों के लिए उड़ानें भले ही शामिल ना हो, लेकिन मौजूदा शहरों के लिए उड़ानों की संख्या बढऩे की पूरी उम्मीद है।


23 शहरों से इंदौर की सीधी कनेक्टिविटी
शेड्यूल में मौजूदा सभी उड़ानों को जारी रखा जा रहा है। इसमें इंदौर से सर्वाधिक उड़ानें दिल्ली, इसके बाद मुंबई, पुणे, बैंगलुरु, हैदराबाद, चेन्नई, चंडीगढ़, जम्मू, जयपुर, जोधपुर, किशनगढ़, बेलगाम, जबलपुर, ग्वालियर, बिलासपुर, गोंदिया, रायपुर, कोलकाता, लखनऊ, प्रयागराज, अहमदाबाद, नागपुर और गोवा की उड़ानें शामिल हैं।

दुबई उड़ान शेड्यूल से गायब लेकिन बुकिंग में उपलब्ध
शेड्यूल में सेंट्रल इंडिया की एकमात्र अंतरराष्ट्रीय उड़ान दुबई फ्लाइट गायब नजर आ रही है। हालांकि एयर इंडिया की वेबसाइट पर इस उड़ान की बुकिंग जारी है। संभवत: यह घरेलू उड़ानों का शेड्यूल होने के कारण इस उड़ान की जानकारी को शेड्यूल में शामिल नहीं किया गया है।

बीच में भी शुरू हो सकती हैं नई उड़ानें
इंडिगो के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि कंपनी ने विंटर शेड्यूल में सिर्फ चंडीगढ़ की उड़ान की घोषणा की है, लेकिन कंपनी नवंबर और दिसंबर में इंदौर से कुछ और नई उड़ानें शुरू करने की योजना भी बना रही है। इसी तरह नई एयर लाइंस अकासा भी इंदौर से अपनी उड़ानें शुरू कर सकती है।

Share:

‘इंदौर में बनाना है प्रदेश का सबसे आदर्श आनंद केंद्र’

Thu Oct 27 , 2022
– आनंद विभाग के प्रमुख सचिव संजीव कुमार झा ने आनंद केंद्र के अवलोकन पर कहा – केंद्र में बच्चों से लेकर बुजुर्गों तक के लिए होंगी विभिन्न गतिविधियां इंदौर। इंदौर (Indore) में फिलहाल जिस तरह से हर सेक्टर (Sector) में काम हो रहा है, अब यहां प्रदेश के सबसे आदर्श केंद्र (Ideal Center) को […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
शनिवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2024 Agnibaan , All Rights Reserved