खाली हाथ रहा इंदौर, किसी नए शहर से कनेक्शन या कोई नई एयर लाइंस नहीं मिली, एयर इंडिया एक्सप्रेस की मुंबई और बैंगलुरु की नई उड़ानों की घोषणा भी रह गई अधूरी
इंदौर। देश में आज से उड़ानों का नया विंटर शेड्यूल (winter schedule) लागू हो गया है। इस शेड्यूल (schedule) से इंदौर (Indore) को कई नई उड़ानों की उम्मीद थी, लेकिन इसके उलट इंदौर को कोई नई उड़ान मिलना तो दूर, बल्कि यहां पहले से चल रही प्रयागराज उड़ान को बंद कर दिया है। नए शेड्यूल के लागू होने के साथ ही कई उड़ानों के समय में कुछ बदलाव देखने को मिलेगा।
डायरेक्टोरेट जनरल ऑफ सिविल एविएशन (Directorate General of Civil Aviation) (डीजीसीए) द्वारा साल में दो बार उड़ानों का शेड्यूल तैयार किया जाता है। मार्च अंत से अक्टूबर तक के लिए समर शेड्यूल और अक्टूबर अंत से मार्च अंत तक के लिए विंटर शेड्यूल लागू होता है। इन शेड्यूल्स में एयर लाइंस अपनी मौजूदा उड़ानों को जारी रखने के साथ ही नई उड़ानें शुरू करना, पहले से चल रही उड़ानों के समय में बदलाव करना और मौजूदा उड़ानों को बंद करने जैसे बदलाव करती है। नई उड़ानों को शुरू करने के लिए संबंधित एयरपोर्ट्स से मंजूरी भी ली जाती है। इस बार के विंटर शेड्यूल से इंदौर को काफी उम्मीद थी कि इंदौर से नई उड़ानें और एयर लाइंस शुरू होंगी, लेकिन ऐसा नहीं हुआ। कल रात 12 बजे से ही नया शेड्यूल लागू हो गया है। इंदौर से इंडिगो एयर लाइंस द्वारा प्रयागराज के लिए संचालित की जाने वाली उड़ान को इसमें बंद कर दिया गया है। कल आखिरी बार इसका संचालन हुआ था। इससे इंदौर का यूपी कनेक्शन कमजोर हुआ है और यूपी के लिए सिर्फ लखनऊ की कनेक्टिविटी ही रह गई है।
एयर इंडिया एक्सप्रेस नहीं शुरू कर रहा मुंबई और बैंगलुरु की उड़ानें
विंटर शेड्यूल में एयर इंडिया एक्सप्रेस ने इंदौर से पहली बार डोमेस्टिक उड़ानों के रूप में मुंबई और बैंगलुरु की सीधी उड़ानें शुरू करने की घोषणा की थी। कंपनी ने इसके लिए एयरपोर्ट प्रबंधन से अनुमति भी ली थी और मंजूरी मिलने के बाद शेड्यूल भी जारी कर दिया था, लेकिन कंपनी अब इन उड़ानों को शुरू नहीं कर रही है। कंपनी ने अब तक इसकी बुकिंग तक शुरू नहीं की है।
बदलेगा उड़ानों का समय
विंटर शेड्यूल में कई उड़ानों का समय बदल जाएगा। इसमें इंदौर से संचालित होने वाली दुबई और शारजाह की उड़ानें भी शामिल हैं। इसके साथ ही डोमेस्टिक रूट्स पर संचालित होने वाली भी कई उड़ानों का समय बदलेगा। जो यात्री पहले टिकटें बुक कर चुके हैं, उन्हें एयर लाइंस बदलाव के संबंध में मेल और एसएमएस के माध्यम से जानकारी भी भेज रही हैं।
इंदौर का देश-दुनिया के 26 शहरों से रहेगा सीधा संपर्क
शेड्यूल में नई उड़ान ना मिलने और प्रयागराज की उड़ान बंद होने पर भी इंदौर का 26 शहरों से सीधा हवाई संपर्क बना रहेगा। इनमें दिल्ली, मुंबई, पुणे, बैंगलुरु, हैदराबाद, चेन्नई, चंडीगढ़, जम्मू, जयपुर, जोधपुर, बेलगाम, जबलपुर, ग्वालियर, रायपुर, कोलकाता, लखनऊ, अहमदाबाद, नागपुर, गोवा, सूरत, राजकोट और नासिक के साथ ही दुबई और शारजाह शामिल हैं।
परसों से एलायंस एयर शुरू करेगा अहमदाबाद की सीधी उड़ान
ट्रेवल एजेंट एसोसिएशन ऑफ इंडिया के प्रदेश अध्यक्ष हेमेंद्र सिंह जादौन ने बताया कि विंटर शेड्यूल में नई उड़ान के रूप में एकमात्र उड़ान एलायंस एयर लेकर आ रहा है। कंपनी इंदौर से पहली बार अहमदाबाद के लिए सीधी उड़ान शुरू कर रही है। यह उड़ान 30 नवंबर से सप्ताह में तीन दिन सोम, बुध और शुक्रवार को चलेगी। इंदौर से जाने वाली फ्लाइट (9आई-633) शाम 5.45 बजे इंदौर से रवाना होकर 6.55 बजे अहमदाबाद पहुंचेगी, वहीं वहां से वापस लौटने वाली फ्लाइट (9आई-634) शाम 7.20 बजे अहमदाबाद से रवाना होकर 8.35 बजे इंदौर पहुंचेगी। उड़ानों का संचालन 72 सीटर एटीआर विमान से होगा। इनका शुरुआती किराया ढाई से तीन हजार के बीच है। अहमदाबाद के लिए पहले से इंडिगो की दो उड़ानें संचालित होती हैं। नई उड़ान शुरू होने से यात्रियों को ज्यादा सुविधा और विकल्प मिल सकेंगे।
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved