नई दिल्ली । उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) के कुछ इलाकों में अगले दो दिनों में कड़ाके की ठंड (Serve Cold) पड़ सकती है और पंजाब व बिहार में सर्दी के लिहाज से अगले 24 घंटे भारी हो सकते हैं.
भारतीय मौसम विभाग (India Meteorological Department) ने इसकी संभावना जताई है. मौसम विभाग ने कहा कि अगले 3 दिनों के दौरान उत्तर प्रदेश में और अगले 2 दिनों में दिल्ली, पंजाब, हरियाणा और चंडीगढ़ के अलग-अलग कुछ हिस्सों में कड़ाके की ठंड और घना कोहरा रहने की संभावना है.
वहीं, सर्दी को लेकर IMD ने बताया कि यूपी के अलग-अलग इलाकों में अगले 2 दिनों में सर्दी और बढ़ जाएगी. जबकि पंजाब और बिहार में अगले 24 घंटे के अंदर ठंड बढ़ेगी और उसके बाद इसमें कमी आएगी. वहीं उत्तर प्रदेश के कुछ हिस्सों में अगले 3 दिनों तक सुबह और रात के दौरान घना कोहरा छाये रहने की संभावना है. जबकि अगले 2 दिनों तक यह स्थिति पंजाब, हरियाणा, चंडीगढ़ और दिल्ली, बिहार, पश्चिम बंगाल, असम, त्रिपुरा में देखने को मिलेगी.
ओडिशा में भी 8 और 9 फरवरी को कोहरा और ठंड पड़ने की उम्मीद है. आईएमडी ने 9 फरवरी को पंजाब, हरियाणा-चंडीगढ़-दिल्ली, पश्चिम उत्तर प्रदेश में गरज के साथ बारिश और बिजली गिरने और पूर्वी उत्तर प्रदेश और उत्तरी राजस्थान में के अलग-अलग हिस्सों में बारिश होने का अनुमान जताया है. वहीं 09 और 10 फरवरी को पश्चिम बंगाल, सिक्किम, बिहार, झारखंड और उत्तरी ओडिशा में छिटपुट वर्षा की संभावना है.
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved