देहरादून । उत्तराखंड के पर्यटन मंत्री (Tourism Minister of Uttarakhand) सतपाल महाराज (Satpal Maharaj) ने स्पष्ट किया कि औली में (In Auli) इस बार (This Time) विंटर गेम्स (Winter Games) कराए जाएंगे (Will be Held) । इसके साथ ही स्थानीय युवाओं ने भी सुरक्षित औली का संदेश देने के लिए स्कीइंग परीक्षण शुरू कर दिया है।
बता दें कि औली में पर्यटन व्यवसाय से बड़ी संख्या में लोग जुड़े हुए हैं। यहां बर्फबारी के दौरान पर्यटन का पीक सीजन होता है। पर्यटन मंत्री महाराज ने स्पष्ट किया कि पर्यटन विभाग औली में शीतकालीन खेल कराने को लेकर पूरी तरह से तैयार है। उन्होंने इस संबंध में अधिकारियों को व्यवस्था बनाने के निर्देश भी दिए हैं।
गौरतलब है कि जोशीमठ में भू धंसाव का असर औली की पर्यटन भू गतिविधियों पर भी पड़ा है। बर्फबारी के बावजूद औली सूना पड़ा है। गिने चुने पर्यटक ही यहां पहुंच रहे हैं। ऐसे में विंटर गेम्स के जरिये पर्यटकों को आकर्षित करने के प्रयास किए जाएंगे।
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved