नई दिल्ली (New Delhi)। बढ़ती ठंड (rising cold) में ज्यादातर लोग इस बात से परेशान रहते हैं कि उनके हाथ और पैर पूरी तरह से ठंडे रहते हैं। वैसे भी ठंड के मौसम में शरीर को गर्माहट (body warmth in weather) पहुंचाने के लिए हम शॉल-स्वेटर वगैरह पहनते हैं लेकिन अक्सर पैर के पंजे और हाथ की हाथेलियां खुली रहती हैं जिसके कारण ये ज्यादा ठंडी हो जाया करती हैं. कई बार गल्वस और सॉक्स पहनने के बाद भी ठंड नहीं जाती और इसकी वजह से सेहत संबंधी परेशानियां होने लगती हैं. ऐसे में आप कुछ घरेलू नुस्खे आजमा कर अपने हाथ-पैर को गर्म रख सकते हैं.
कई लोगों को ठंड इतनी ज्यादा लगती है कि गल्वस और सॉक्स पहनने के बाद भी ठंड नहीं जाती और इसकी वजह से परेशानियां होने लगती हैं। अगर घंटों कंबल में रहने के बाद भी आपकी बॉडी ठंडी रहती है तो ऐसे में आप कुछ घरेलू नुस्खे आजमा कर खुद को गर्म रख सकते हैं।
गर्म कपड़े पहने- ठंड के दौरान हाथ-पैर ठंडे रहते हैं, तो हाथ-पैर में गर्म कपड़े जरूर पहनें। खासकर जब आप बाहर निकल रहे हैं, तो ग्लव्स, वार्म सॉक्स, वार्म कोट जरूर पहनें। इसके अलावा गर्म कपड़ों से पूरे शरीर को ढके।
हीटिंग पैड का इस्तेमाल करें- अगर ठंड में आपका शरीर गर्म नहीं रहता या हाथ-पैर बहुत ज्यादा ठंडे होने लगते हैं, तो इलेक्ट्रिक हीटिंग पैड का इस्तेमाल करें। हीटिंग पैड की मदद से शरीर तुरंत गर्म हो जाता है।
गुनगुने तेल से मालिश- हाथ-पैर को गर्म रखने के लिए गुनगुने तेल से मालिश करें। ऐसा करने पर ब्लड सर्कुलेशन बढ़ता है जिससे ऑक्सीजन की सप्लाई बेहतर होती है। जिससे शरीर में गर्महाट बनी रहती है।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved