खेल मनोरंजन

खिताब जीतने के बाद विराट कोहली की इमोशनल पोस्‍ट, अनुष्का शर्मा के लिए लिखा- तुम्हारे बिना यह…

ई दिल्‍ली(New Delhi) । टीम इंडिया (Team India)के स्टार बल्लेबाज विराट कोहली(Virat Kohli the batsman) ने टी20 वर्ल्ड कप 2024(t20 world cup 2024) का खिताब जीतने(Winning the title) के बाद पत्नी अनुष्का शर्मा(Anushka Sharma Wife) के लिए एक इमोशनल पोस्ट शेयर (share emotional post)किया है। किंग कोहली ने अनुष्का शर्मा के साथ अपनी एक तस्वीर शेयर करते हुए अपना आभार व्यक्त किया है और कहा है कि उनके बिना यह सब संभव नहीं था। बता दें, विराट कोहली की बुरी परफॉर्मेंस पर अकसर सोशल मीडिया पर उनकी पत्नी अनुष्का शर्मा को ट्रोल किया जाता था। यह जवाब उनक ट्रोलर्स के लिए ही है।

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Virat Kohli (@virat.kohli)

विराट कोहली ने लिखा, “तुम्हारे बिना यह सब कुछ संभव नहीं होता माई लव। तुम मुझे विनम्र, जमीन से जुड़े रखते हो और हमेशा पूरी ईमानदारी से अपनी बात कहती हो। मैं आपके लिए इससे अधिक आभारी नहीं हो सकता। यह जीत जितनी मेरी है, उतनी ही तुम्हारी भी है। तुम्हारा शुक्रिया और आई लव यू कि तुम तुम हो।”


विराट कोहली ने टी20 वर्ल्ड कप 2024 का खिताब जीतने के बाद T20I से रिटायरमेंट ले लिया है। वह अब भारत के लिए दो फॉर्मेट -टेस्ट और वनडे- खेलते हुए नजर आएंगे।

बता दें, कोहली की 2017 में अनुष्का से शादी के बाद पहली बड़ी जीत है। अतीत में, जब भी कोहली कम स्कोर पर आउट हुए, बॉलीवुड अभिनेता को सोशल मीडिया पर बड़े पैमाने पर ट्रोल किया गया।

उन्हें कई मौकों पर टीम इंडिया के लिए ‘अनलकी’ भी कहा गया था। जब ऑस्ट्रेलिया के सिडनी क्रिकेट ग्राउंड में उनकी मौजूदगी के दौरान, टीम वनडे वर्ल्ड कप 2015 के सेमीफाइनल में हार गई थी, उस मैच में कोहली सिर्फ 1 (13) रन बनाकर सस्ते में आउट हो गए थे।

हालांकि, कोहली ने सोशल मीडिया पोस्ट के जरिए कई बार अपने ट्रोल्स को जवाब देते हुए उनके व्यवहार को शर्मनाक बताया। 2017 में अपनी शादी के बाद से ही दोनों एक-दूसरे के लिए मजबूती का स्तंभ रहे हैं।

Share:

Next Post

पेरिस : विमान दुर्घटना में 3 लोगों की मौत, बिजली के केबल से टकराने के कारण हादसा हुआ

Mon Jul 1 , 2024
पेरिस। फ्रांस की राजधानी पेरिस (Paris) के पास एक मोटरवे (Motorways) पर विमान क्रैश ( plane crash) में तीन लोगों की मौत हो गई। पुलिस और ने इसकी जानकारी दी है। पुलिस सूत्रों की मानें तो पेरिस के पूर्व नोइसिएल में स्थित मोटरवे पर विमान से कोई भी कार नहीं टकराई थी। अनुमान है कि […]