वाशिंगटन। विश्व स्वास्थ्य संगठन ने वैश्विक महामारी कोरोना वायरस को लेकर शुक्रवार को कहा कि विश्व में धीरे-धीरे इस महामारी का प्रकोप कम हो रहा है लेकिन अभी भी बहुत लंबा रास्ता तय करना है। डब्ल्यूएचओ के महानिदेशक टेड्रोस घेबियस ने शुक्रवार को म्यूनिख सुरक्षा सम्मेलन में कहा, ‘हां, हम कोरोना के खिलाफ लड़ाई में धीरे-धीरे आगे बढ़ रहे है। कोरोना के मामले और इस महामारी से मौतें कम हो रही है। अब हमारे पास शक्तिशाली तरीके है जिसकी एक वर्ष पहले तक हम कल्पना ही कर सकते थे।’
उन्होंने कहा, ‘हमारे पास सार्वजनिक स्वास्थ्य के उपायों का अब एक टूलबॉक्स है लेकिन हमें इन साधनों का प्रभावी रूप से इस्तेमाल करना होगा। हमें इन साधनों को विश्व के हर एक देश और सबसे अधिक खतरे वाली श्रेणी को बचाने के लिए इस्तेमाल करना होगा।’ डब्ल्यूएचओ प्रमुख ने जोर देते हुए कहा कि सभी देशों की सरकारों को इस महामारी के खिलाफ एकजुट होना होगा और यह सुनिश्चित करना होगा कि कोरोना की वैक्सीन सभी देशों को मिले जो कि इस महामारी को खत्म करने और लोगों की जान बचाने का सबसे बेहतर तरीका है।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved