• img-fluid

    पंख अभियानः मुख्यमंत्री आज लाड़ली लक्ष्मियों को वितरित करेंगे छात्रवृत्ति

  • January 24, 2021

    भोपाल । प्रदेश में बालिकाओं के सशक्तिकरण और उनके अधिकार को लेकर जागरुकता लाना और उन्हें समान अवसर उपलब्ध कराने के उद्देश्य से लगातार नवाचार किए जा रहे हैं। इसी क्रम में राष्ट्रीय बालिका दिवस पर किशोरी बालिकाओं की सुरक्षा, जागरुकता, जानकारी, स्वास्थ्य एवं स्वच्छता से जोड़ने के लिए ”पंख अभियान” की शुरुआत की जा रही है।



    मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान आज (रविवार को) दोपहर 12.00 बजे मिंटो हाल में दोपहर इस अभियान का शुभारंभ करेंगे। इस दौरान मुख्यमंत्री लाड़ली लक्ष्मी योजना के अन्तर्गत बालिकाओं को छात्रवृत्ति और मातृ वंदना योजना के हितग्राहियों को राशि भी अंतरित करेंगे। राज्य स्तरीय कार्यक्रम में मुख्यमंत्री प्रदेश के नवनिर्मित 501 ऑगनबाडी केन्द्रों और 12 वन स्टाप सेंटरों का वर्चुअल लोकार्पण भी करेंगे। मुख्यमंत्री शौर्या दल की दो बालिकाओं, वनस्टाप सेंटर की एक महिला और एक प्रशासक तथा दो लाड़ली लक्ष्मियों से लाईव टेलीकास्ट के माध्यम से संवाद भी करेंगे।

    जनसम्पर्क अधिकारी बिन्दु सुनील ने बताया कि राष्ट्रीय बालिका दिवस के कार्यक्रम में वेबलिंक, आकाशवाणी, दूरदर्शन के माध्यम से सभी ऑगनवाडी केन्द्रों, परियोजना कार्यालय, जिला कार्यालय, वन स्टाप सेन्टर, स्वाधार गृह, वसति गृह, कन्या छात्रावास, एकीकृत बाल संरक्षण योजना संबंधी शासकीय एवं अशासकीय संस्थाओं के लगभग 25 लाख से ज्यादा प्रतिभागी शामिल होंगे। कार्यक्रम का प्रसारण https://webcast.gov.in/mp/cmevents/ लिंक से किया जायेगा। इस अवसर पर ऑगनवाड़ी केन्द्रों में बालिका-भोज का आयोजन भी होगा।

    Share:

    मप्र में कोरोना के 291 नये मामले, 6 लोगों की मौत

    Sun Jan 24 , 2021
    भोपाल। मध्य प्रदेश में कोरोना के नये मामलों में लगातार कमी देखने को मिल रही है। यहां बीते 24 घंटों में कोरोना के 291 नये मामले सामने आए हैं, जबकि 06 लोगों की मौत हुई है। इसके बाद राज्य में संक्रमितों की कुल संख्या दो लाख 53 हजार 405 और मृतकों की संख्या 3786 हो […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    रविवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved