• img-fluid

    घरेलू कच्चे तेल पर विंडफॉल टैक्स घटकर 3,200 रुपये प्रति टन हुआ

  • June 16, 2024

    नई दिल्ली (New Delhi)। सरकार (Government) ने घरेलू कच्चे तेल (Domestic crude oil.) पर अप्रत्याशित लाभ कर (विंडफॉल टैक्स) (Windfall tax) में 2000 रुपये प्रति टन की कटौती (cut Rs 2000 per tonne) की है। इस कटौती के बाद घरेलू कच्चे तेल पर विंडफॉल टैक्स 5,200 रुपये प्रति टन से घटकर 3,200 रुपये प्रति टन हो गई है। नई दरें शनिवार, 15 जून से लागू हो गईं हैं।


    सरकार की ओर से जारी की गई अधिसूचना के मुताबिक घरेलू स्तर कच्चे तेल पर मौजूदा विंडफॉल टैक्स 5,200 रुपये प्रति टन से घटाकर 3,200 रुपये प्रति टन कर दिया गया है। हालांकि, अधिसूचना के अनुसार पेट्रोल, डीजल और विमान ईंधन (एटीएफ) के निर्यात पर लगने वाला अतिरिक्त उत्पाद शुल्क (एसएईडी) को शून्य पर बरकरार रखा गया है। अधिसूचना के मुताबिक नई दरें 15 जून से प्रभावी हो गई है।

    उल्लेखनीय है कि 31 मई को घरेलू कच्चे तेल पर विंडफॉल टैक्स 5,700 रुपये प्रति टन से घटाकर 5,200 रुपये प्रति टन कर दिया गया था। सरकार ने पहली बार एक जुलाई, 2022 को घरेलू कच्चे तेल पर विंडफॉल टैक्स लागू किया था।

    Share:

    ग्वालियर में आईपीएल की तर्ज पर MP लीग, 210 करोड़ लागत से बने क्रिकेट स्टेडियम का लोकार्पण

    Sun Jun 16 , 2024
    भोपाल (Bhopal)। इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) (Indian Premier League (IPL) की तर्ज पर मध्यप्रदेश क्रिकेट एसोसिएशन (Madhya Pradesh Cricket Association) ग्वालियर (Gwalior) में एमपीएल-2024 मध्यप्रदेश लीग–सिंधिया कप-2024 (MPL-2024 Madhya Pradesh League-Scindia Cup-2024) का आयोजन कर रहा है। यह टूर्नामेंट ग्वालियर में नवनिर्मित अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम में हो रहा है। शनिवार शाम केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    शुक्रवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved