• img-fluid

    कच्चे तेल पर विंडफॉल टैक्स घटा, डीजल और एटीएफ के निर्यात पर शुल्क बढ़ा

  • September 03, 2023

    नई दिल्ली (New Delhi)। केंद्र सरकार (Central government) ने देश में उत्पादित कच्चे तेल के निर्यात (crude oil export) पर अप्रत्याशित लाभ कर (विंडफॉल टैक्स) (Windfall tax) को घटा दिया है। सरकार ने घरेलू कच्चे तेल पर विंडिफॉल टैक्स घटाकर 6,700 रुपये प्रति टन कर दिया है। हालांकि डीजल और विमान ईंधन (एटीएफ) के निर्यात (Export of diesel and aviation fuel -ATF)) पर उपकर को बढ़ा दिया है। नई दरें शनिवार से लागू हो गई हैं।


    सरकार की ओर से जारी आधिकारिक अधिसूचना के अनुसार घरेलू स्तर पर उत्पादित कच्चे तेल पर लगाया जाने वाला विंडफॉल टैक्स को घटाकर 6,700 रुपये प्रति टन कर दिया है, जो पहले 7,100 रुपये प्रति टन था। इसी तरह डीजल के निर्यात पर लगने वाला विशेष अतिरिक्त उत्पाद शुल्क (एसएईडी) को बढ़ाकर छह रुपये प्रति लीटर कर दिया गया है, जो पहले 5.50 रुपये प्रति लीटर था।

    अधिसूचना के मुताबिक विमान ईंधन पर लगने वाला एसएईडी को दो रुपये प्रति लीटर से बढ़ाकर 4 रुपये प्रति लीटर कर दिया गया है। हालांकि, पेट्रोल के निर्यात पर एसएईडी शून्य बना हुआ है। गौरतलब है कि केंद्र ने पहली बार एक जुलाई, 2022 को कच्चे तेल के निर्यात पर अप्रत्याशित लाभ कर यानी विंडफॉल टैक्स लगाया था। सरकार हर 15 दिनों पर इसकी समीक्षा करती है।

    Share:

    प्रदेश में हो रही बहनों के सशक्तिकरण की सामाजिक क्रांति : शिवराज

    Sun Sep 3 , 2023
    – बड़नगर में लाड़ली बहना सम्मेलन में शामिल हुए मुख्यमंत्री, 150 करोड़ के विकास कार्यों का किया लोकार्पण/भूमि-पूजन भोपाल (Bhopal)। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान (Chief Minister Shivraj Singh Chouhan) ने कहा कि प्रदेश में बहनों के सशक्तिकरण (empowerment of sisters) के लिये सामाजिक क्रांति (social revolution) हो रही है। मेरी जिंदगी का मकसद है बहनों […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    सोमवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved