• img-fluid

    हवा की रफ्तार कमजोर, 2 दिन बारिश के आसार

  • October 17, 2021

    मानसून विदा होते-होते फिर बरसा, रात भर में पौन इंच बारिश
    इंदौर।  अक्टूबर (october) का तीसरा सप्ताह (third week) खत्म होने वाला है और मानसून (monsoon) की सक्रियता (activity) बनी हुई है। कल शाम को बूंदाबांदी (drizzle) के बाद तेज व मध्यम बारिश हुई। रातभर में पौन इंच पानी बरसा। बंगाल की खाड़ी (bay of bengal) में बने सिस्टम (system) ने फिलहाल मानसून (monsoon) की विदाई (farewell) को और बढ़ा दिया है। आने वाले 2 दिनों तक मालवा-निमाड़ (malwa-nimar) में बारिश के आसार बनेंगे।


    अक्टूबर (october)  के पहले सप्ताह में ही रबी सीजन (rabi season) की शुरुआत हो जाती है, लेकिन इस बार बारिश (rain) के चलते आलू (potato) और लहसुन की बुवाई के लिए किसानों (farmers) को बारिश थमने का इंतजार है। इसके साथ ही गेहूं-चने की बुवाई के लिए भी किसानों को मौसम साफ होने का इंतजार है। कुल मिलाकर इस बार 3 सप्ताह की देरी के बाद भी अभी मौसम साफ होने पर ही रबी सीजन शुरू होगा। हालांकि कुछ किसानों (farmers)  ने आलू (potato)  की बुवाई शुरू की है, लेकिन उन्हें बारिश का खतरा बना हुआ है। कल शाम को मौसम में आए बदलाव और बंगाल की खाड़ी में बने नए सिस्टम के कारण इंदौर के साथ मालवा-निमाड़ (malwa-nimar) के कई जिलों में तेज व मध्यम बारिश का दौर रातभर चला। इंदौर में बीती रात पौन इंच पानी बरसा। सुबह-सुबह कोहरा भी देखा गया। मौसम वैज्ञानिक की मानें तो आगामी 48 घंटों में आगर (agar), देवास (dewas)  में तेज बारिश और इंदौर, उज्जैन, खंडवा, मंदसौर, बुरहानपुर (burhanpur), धार जिलों में हलकी बारिश के साथ बिजली चमकने के पूरे आसार हैं। इसके साथ ही तेज हवाओं का असर भी रहेगा। मौसम के इस परिवर्तन का कारण बंगाल की खाड़ी (bay of bengal) में बना नया सिस्टम बताया जा रहा है। वहीं मालवा-निमाड़ के बारे में यह भी कहा जा रहा है कि यहां पर हवा की गति अत्यंत ही कम होने के कारण उमस व तेज गर्मी ने लोगों को पिछले दिनों परेशान किया। हालांकि अभी दिन का तापमान 32 डिग्री से ऊपर चल रहा है, वहीं रात का तापमान 21 डिग्री के करीब बताया जा रहा है।

    Share:

    एयरपोर्ट के बाहर खड़ी रहने वाली कारों और टैक्सियों को खदेड़ेगा एयरपोर्ट प्रबंधन

    Sun Oct 17 , 2021
    इंदौर। इंदौर (Indore) के देवी अहिल्याबाई होलकर अंतरराष्ट्रीय विमानतल (Devi Ahilyabai Holkar International Airport) के बाहर की सडक़ों पर कब्जा जमाए खड़ी रहने वाली निजी कारों और टैक्सियों (Private Cars And Taxies) को अब एयरपोर्ट प्रबंधन (Airport Authority) खदेड़ेगा। इसके लिए प्रबंधन ट्रैफिक पुलिस (Traffic Police) की मदद लेगा। ये कारें यहां सिर्फ पार्किंग शुल्क […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    मंगलवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved