• img-fluid

    हवा ने रुख बदला, पारे में हल्की गिरावट

  • February 09, 2023

    • फरवरी में कड़ाके की ठंड नहीं; सर्दी आखिरी पड़ाव पर

    भोपाल। मध्यप्रदेश में कड़ाके की ठंड का अब दौर नहीं आएगा। मौसम वैज्ञानिकों ने संकेत दिए हैं कि फरवरी में दिन-रात का पारा बढऩे लगेगा। इससे हल्की सर्दी ही रहेगा। यानी, सर्दी अब अपने आखिरी पड़ाव पर है। हालांकि, हवाओं का रुख बदलने के लिए पारे में हल्की गिरावट दर्ज की गई है। बुधवार को पारे में बढ़ोतरी होने लगी। मौसम वैज्ञानिक एचएस पांडे ने बताया कि अब पारे में बढ़ोतरी का ट्रेंड रहेगा। बुधवार को हवाओं का रुख उत्तर-पश्चिमी रहा था। इस कारण जरूर दिन का तापमान चार से पांच डिग्री तक लुढ़क गया, लेकिन बुधवार को तापमान गिरा है। कल तापमान में बढ़ोतरी होगी। दक्षिण-पूर्वी हवा चलने का असर मौसम पर साफ तौर पर देखने को मिलेगा।


    दो दिन पारे में बढ़ोतरी, फिर थोड़ी गिरावट
    मौसम विभाग के अनुसार, दो दिन के बाद पारा और बढ़ेगा। 15 फरवरी के आसपास ट्रेम्प्रेचर में थोड़ी गिरावट होगी। इसके बाद फिर से बढ़ोतरी होगी। दिन में चुभन वाली धूप रहेगी। वहीं, रात में हल्की सर्दी का असर रहेगा। मंगलवार की बात करें तो दिन के तापमान में थोड़ी गिरावट हुई है। इसकी वजह हवाओं का रुख बदलना रहा था। नौगांव, सागर, जबलपुर, खजुराहो, भोपाल, धार, गुना, ग्वालियर, इंदौर, खंडवा, राजगढ़ में पारे में गिरावट हुई। भोपाल में 4 डिग्री तक पारा लुढ़क गया। रात में तापमान 10 डिग्री से ज्यादा ही है।

    इस वजह से मौसम हो रहा चेंज
    मौसम विशेषज्ञों के अनुसार, फरवरी के आखिरी हफ्ते से मप्र में गर्मी दस्तक दे सकती है। मार्च के आखिरी हफ्ते से लू चलने के हालात बन जाएंगे। आमतौर पर मप्र में तेज गर्मी 15 मार्च से शुरू होती है जो 10 जून तक चलती है। इसके बाद प्री-मानसून गतिविधियां शुरू होती हैं। मार्च में सूर्य भूमध्य रेखा के करीब पहुंच जाता है, इससे दक्षिण भारत तपने लगता है। अप्रैल में सूर्य की स्थिति बदलने के बाद ही मप्र के दक्षिणी हिस्सों से तेज गर्मी की शुरुआत होती है, जो मई मध्य तक पूरे प्रदेश को कवर कर लेती है। जून के दूसरे पखवाड़े में सूर्य की स्थिति बदलने पर मौसम भी बदलने लगता है, लेकिन इस बार गर्मी का दौर लंबा चलने के संकेत हैं।

    Share:

    माखनलाल पत्रकारिता यूनिवर्सिटी में सहाफियों के लिए बन रहा पत्रकार कैफे

    Thu Feb 9 , 2023
    ढलती शाम संग-ए-जिंदगी बस थोड़ा-सा मुस्कुरा लूं, एक प्याली कॉफी के लिए कुछ फुरसत के लम्हें चुरा लंू। माखनलाल राष्ट्रीय पत्रकारिता और संचार यूनिवर्सिटी अब बिशनखेड़ी में शिफ्ट हो चुकी है। 50 एकड़ में फैली ये यूनिवर्सिटी बेहद हरी भरी वादियों में अलग ही नजऱ आती है। इसकी विशाल लाइब्रेरी बिल्डिंग में वहां आने वाले […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    सोमवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved