img-fluid

हवा और तेज बारिश ने सोयाबीन की फसल खराब की

August 23, 2022

  • लगातार बारिश से पीले मोजक वायरस का खतरा बढ़ा-चिंतामण जवासिया गाँव के खेतों में पानी भर गया

उज्जैन। लगातार तेज हवा के साथ हो रही बारिश ने चिंतामण जवासिया सहित जिले के अन्य गाँवों के किसानों की चिंता बढ़ा दी है। इसके कारण सोयाबीन के पौधे खेतों में कई जगह आड़े पड़ गए हैं और पानी भर जाने के कारण सडऩे लगे हैं। सतत बारिश के कारण सोयाबीन में एक बार फिर पीला मौजक वायरस फैलने लगा है।
पिछले एक सप्ताह से जिले में रूक-रूक कर रिमझिम बारिश का दौर चल रहा था। इसके कारण सोयाबीन की फसल को कोई नुकसान नहीं हो रहा था लेकिन दो दिन से हो रही हवा के साथ बारिश ने सोयाबीन के खेतों में फसलों को नुकसान पहुँचाना शुरु कर दिया है। चिंतामण जवासिया के किसान अजय पटेल ने बताया कि तीन दिन से लगातार बिना रूके बारिश होने से सोयाबीन के पौधों में पीला मोजक वायरस पनपने लगा है। इधर लगातार बारिश के कारण गाँव के कई खेतों में खड़ी फसल के बीच पानी भर गया है और पौधे आड़े पड़ गए हैं। उल्लेखनीय है कि साल 2008 में जब इसी तरह लगातार बारिश हुई थी तो पूरे जिले में सोयाबीन की फसल पीले मौजक वायरस की चपेट में आ गई थी और बड़ा नुकसान हुआ था।


20-25 दिन बाद पकने वाली थी फसल
उल्लेखनीय है कि जिले में इस बार 4 हजार हेक्टेयर के दायरे में सोयाबीन की उपज बोई है। किसानों ने बताया कि जिले में ज्यादातर बोई गई सोयाबीन की उपज को पकने में लगभग 20 से 25 दिन शेष रह गए हैं लेकिन तीन दिन से शुरु हुई लगातार बारिश ने पकने की कगार पर पहुँचे सोयाबीन के पौधों को काफी नुकसान पहुँचाया है। कई खेतों में पानी जमा होने से सोयाबीन के पौधे सडऩे भी लगे हैं।

Share:

नरोत्तम मिश्रा ने किया था भूमि पूजन, टूटा भ्रष्टाचार का तालाब; मची तबाही

Tue Aug 23 , 2022
शिवपुरी। शिवपुरी जिले के बदरवास तहसील के ग्राम बढोखरा में 17 करोड़ से भी ज्यादा की लागत से बनने वाला तालाब भ्रष्टाचार की भेंट चढ़ गया। इस तालाब के टूटने से कई गावों में पानी भर गया। साथ ही सैकड़ों किसानों की फसल चौपट हो गई। बीते कई दिनों से शिवपुरी में बारिश के चलते […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
गुरुवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2024 Agnibaan , All Rights Reserved