• img-fluid

    नॉर्थईस्ट यूनाइटेड को हार की हैट्रिक से बचाएगी ईस्ट बंगाल पर जीत

  • December 17, 2021

    गोवा। शुक्रवार को दो फिसड्डी टीमों नॉर्थईस्ट यूनाइटेड एफसी (NorthEast United FC) और एससी ईस्ट बंगाल (SC East Bengal) के बीच हीरो इंडियन सुपर लीग (आईएसएल) 2021-22 (Hero Indian Super League (ISL) 2021-22) का लीग मुकाबला फतौर्डा स्थित पंडित जवाहर लाल नेहरू स्टेडियम में खेला जाएगा। पिछले दो मैचों में लगातार हार का मुंह देखने वाले नॉर्थईस्ट यूनाइटेड का लक्ष्य अब तक एक भी जीत दर्ज नहीं करने वाले ईस्ट बंगाल के खिलाफ जीत की राह पर लौटना होगा। वहीं, ईस्ट बंगाल जीत का स्वाद चखना चाहेगा।

    एकमात्र भारतीय हेड कोच खालिद जमील की टीम नॉर्थईस्ट यूनाइटेड अपने पिछले मैच में हैदराबाद एफसी से करारी शिकस्त खा चुकी है। लेकिन अब उसका सामना ईस्ट बंगाल के रूप में ऐसे प्रतिद्वंद्वी से होगा, जिसका एक टीम के तौर पर आत्मविश्वास बहुत गिरा हुआ है और वो बिना जीत हासिल किए तालिका में सबसे निचले स्थान पर है। नॉर्थईस्ट यूनाइटेड ने हीरो आईएसएल 21-22 सीजन के दौरान ओपन प्ले में 11 गोल खाए हैं, जो कि अन्य टीमों से कहीं ज्यादा है, जो कि उसके रक्षात्मक संकट की ओर संकेत करता है।

    ईस्ट बंगाल की तरह ही हाईलैंडर्स भी खिलाड़ियों की चोट की समस्या से जूझ रहे हैं। लेकिन उनके पास वीपी सुहैर के रूप में एक ऐसा खिलाड़ी है, जिसके प्रदर्शन में निरंतरता रही है। सुहैर इस सीजन में अब तक 478 मिनट तक खेल चुके हैं और उनके नाम एक गोल और एक असिस्ट है।

    जमील ने खुलासा किया, “हमारी शुरुआत अच्छी नहीं रही है। चोट के कारण हमें कई खिलाड़ियों की सेवाएं नहीं मिली है। मैं कोई बहाना नहीं बना रहा हूं लेकिन मुझे किसी भी मैच के लिए सभी छह विदेशी खिलाड़ी फिट नहीं मिले। डेशॉर्न ब्राउन की चोटिल हैम्स्ट्रिंग का इलाज चल रहा है। खास्सा कमारा और हर्नान सैन्टाना का भी खेलना संदिग्ध है।”

    उन्होंने कहा, “मैं इस बात से सहमत नहीं हूं कि टीम का मनोबल गिरा हुआ है। फुटबॉल में, कभी-कभी आपको वह नहीं मिलता है जो आप चाहते हैं, इसके लिए आपको कड़ी मेहनत करनी पड़ती है। इससे कोई फर्क नहीं पड़ता कि हम अच्छा खेले या फिर बुरा। केवल तीन अंक मायने रखते हैं।”

    रेड एंड गोल्ड ब्रिगेड की शुरुआत इस सत्र में पिछले सीजन की तरह रही है। वो अब तक खेले छह मैचों में एक भी जीत हासिल नहीं कर सकी है। अरिंदम भट्टाचार्य, जैकीचंद सिंह और डैरेन सिदोएल के चोटिल होने से टीम की मुश्किलें बढ़ी हैं। ईस्ट बंगाल एक अव्यवस्थित इकाई की तरह दिखती हैं और अब तक खेले मैचों में गुणवत्ता की कमी है। कोलकाता की टीम ने पिछले मैच में केरला ब्लास्टर्स के खिलाफ 1-1 से ड्रा खेला था उसे नॉर्थईस्ट यूनाइटेड के खिलाफ एक पायदान ऊपर जाने की उम्मीद होगी।

    ईस्ट बंगाल के स्पेनिश कोच जोस मैनुएल डिआज ने कहा, “हम कुछ मैचों में जीत के करीब पहुंच गए थे। लेकिन हम मौकों का फायदा उठाने में नाकाम रहे। हम नॉर्थईस्ट के खिलाफ गलतियां करने का जोखिम नहीं उठा सकते। वे पिछली बार सेमीफाइनल में खेले थे, हम उन्हें हल्के में नहीं ले सकते।” (एजेंसी, हि.स.)

    Share:

    मप्र पंचायत निर्वाचनः गुरुवार को 2028 अभ्यर्थियों ने भरे नामांकन

    Fri Dec 17 , 2021
    अब तक 3497 अभ्यर्थियों ने प्रस्तुत किये नाम निर्देशन-पत्र भोपाल। मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) में त्रिस्तरीय पंचायत निर्वाचन 2021-22 (Three Tier Panchayat Election 2021-22) के तहत प्रथम और द्वितीय चरण की नामांकन प्रक्रिया जारी है। नामांकन प्रक्रिया के चौथे दिन गुरुवार को 2028 अभ्यर्थियों ने नाम निर्देशन-पत्र जमा किए। इनमें 1072 पुरुष, 954 महिला और […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    सोमवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved