img-fluid

विंबलडन 2023 : रोहन बोपन्ना-मैथ्यू एबडेन की जोड़ी पहुंचीं सेमीफाइनल में

July 13, 2023

लंदन (London) । शीर्ष भारतीय युगल खिलाड़ी रोहन बोपन्ना (Rohan Bopanna) और उनके ऑस्ट्रेलियाई जोड़ीदार मैथ्यू एबडेन (Matthew Ebden) ने अपना स्वप्निल प्रदर्शन जारी रखते हुए विंबलडन (wimbledon) के युगल वर्ग के सेमीफाइनल में प्रवेश कर लिया है।

बोपन्ना-एबडेन की जोड़ी ने टालोन ग्रिक्सपुर और बार्ट स्टीवंस की डच जोड़ी को 6-7(6-3) 7-5 6-2 से हराकर सेमीफाइनल में जगह बनाई।


पहले दो सेट में संघर्ष करने के बाद तीसरा सेट बोपन्ना और एबडेन के लिए आसान था। दोनों ने पहले और पांचवें गेम में दो बार डच जोड़ी की सर्विस तोड़ी। यह मुकाबला एक घन्टे और 54 मिनट तक चला।

बता दें कि यह तीसरी बार है जब 43 वर्षीय बोपन्ना ने, विंबलडन के सेमीफाइनल में जगह बनाई है। कुल मिलाकर, 2010 में यूएस ओपन उपविजेता बोपन्ना ने पुरुष युगल में चार ग्रैंड स्लैम सेमीफाइनल में जगह बनाई है।

छठी वरीयता प्राप्त जोड़ी अब फाइनल में जगह बनाने के लिए शीर्ष वरीयता प्राप्त डच-ब्रिटिश जोड़ी वेस्ले कूलहोफ और नील स्कुपस्की से भिड़ेगी।

Share:

Armaan Kohli पर फिर लटकी गिरफ्तारी की तलवार, EX गर्लफ्रेंड को नहीं दिए 50 लाख रुपये तो जाएंगे जेल

Thu Jul 13 , 2023
मुंबई (Mumbai)। बॉलीवुड एक्टर अरमान कोहली (Armaan Kohli) एक बार फिर से अपनी पर्सनल लाइफ को लेकर खबरों में हैं। बॉम्बे हाई कोर्ट ने अरमान कोहली  (Armaan Kohli) को आदेश दिया है कि वो अपनी एक्स गर्लफ्रेंड नीरू रंधावा (Neeru Randhawa) को 50 लाख रुपये दें, वरना उन्हें जेल जाना पड़ेगा] हालांकि कोर्ट का ये आदेश […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
गुरुवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2025 Agnibaan , All Rights Reserved