img-fluid

अंतरिक्ष में विल्मोर और सुनीता विलियम्स को सुनाई दे रही अजीबो-गरीब आवाज

September 03, 2024

वाशिंगटन। अंतरिक्ष (space) में सुनीता विलियम्स (Sunita Williams) के साथ फंसे बुच विल्मोर (Butch Wilmore) ने बोइंग स्टारलाइनर स्पेसक्राफ्ट (Boeing Starliner Spacecraft) में एक नई समस्या होने की बात कही है। विल्मोर का दावा है कि उन्होंने इस स्पेस्क्राफ्ट में अजीब तरह की आवाजें (strange sounds) सुनी हैं।

मिशिगन के मीट्रियोलॉजिस्ट रॉब डेल ने विल्मोर और मिशन कंट्रोल के बीच की बातचीत को सोशल मीडिया पर साझा किया है। इस दौरान विल्मोर अपना फोन स्पीकर की दिशा में करते हैं, ताकि मिशन कंट्रोल को आवाज स्पष्ट सुनाई दे। पहली बार साफ सुनाई नहीं देने पर वह दोबारा प्रयास करते हैं।


मिशन कंट्रोल के मुताबिक, यह आवाज ऐसी है, जैसे कोई संदेश भेज रहा है। शुरुआती जांच के बाद पता चला कि यह आवाज स्पेसक्राफ्ट में सगे स्पीकर से आ रही थी। फिलहाल मिशन कंट्रोल ने बुच विल्मोर को आश्वस्त किया कि वह इस आवाज एनालिसिस करेंगे और जल्द ही जानकारी साझा करेंगे। गौरतलब है कि बोइंग स्टारलाइनर स्पेस्क्राफ्ट में परेशानी के चलते इसे बगैर क्रू के ही वापस लाया जा रहा है। फिलहाल अंतरिक्ष यात्री विल्मोर और सुनीता विलियम्स की 2025 तक वापसी होगी।

दोनों अंतरिक्ष यात्री दो महीने से ज्यादा समय से अंतरराष्ट्रीय अंतरिक्ष स्टेशन (आईएसएस) में मौजूद हैं। बोइंग स्टारलाइनर में खराबी के कारण दोनों अंतरिक्ष यात्रियों की वापसी को फरवरी 2025 तक टाल दिया गया। यह मिशन सिर्फ आठ दिन का ही था, लेकिन हीलियम लीक और थ्रस्टर में खराबी के कारण उनकी वापसी नहीं पाई। अब सुनीता विलियम्स और बैरी विल्मोर को एलन मस्क की कंपनी SpaceX के ड्रैगन क्रू कैप्सूल से वापस लाया जाएगा। 24 सितंबर 2024 को Crew-9 मिशन को लॉन्च किया जाएगा।

पहले Crew-9 मिशन में चार अतंरिक्ष यात्री जाने वाले थे, लेकिन अब सिर्फ दो एस्ट्रोनॉट्स जाएंगे। इसकी वजह यह है कि लौटते समय सुनीता और बुच को वापस लाया जा सके। इसलिए दो अंतरिक्ष यात्रियों को रोक दिया गया है, उन्हें अगले मिशन में शामिल किया गया है। पहले योजना में इस मिशन की कमांडर जेना कार्डमैन थीं., पायलट निक हेग, मिशन स्पेशलिस्ट स्टेफनी विल्सन और रूसी कॉस्मोनॉट मिशन स्पेशलिस्ट एलेक्जेंडर गोरबुनोव को जाना था।

Share:

शराब घोटाले में सुप्रीम कोर्ट से विजय नायर को मिली जमानत, अब सिर्फ केजरीवाल ही अंदर

Tue Sep 3 , 2024
नई दिल्‍ली । दिल्ली (Delhi) के कथित शराब घोटाले (Alcohol scandals) में आम आदम पार्टी (आप) के नेता विजय नायर (Vijay Nair) को आखिरकार जमानत (Bail) मिल गई है। आप के कम्युनिकेश इंचार्ज रहे नायर को सुप्रीम कोर्ट (Supreme Court) ने राहत दी है। वह 23 महीनों से जेल में बंद थे। कथित शराब घोटाले […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
मंगलवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2025 Agnibaan , All Rights Reserved