इटावा । प्रगतिशील समाजवादी पार्टी के मुखिया शिवपाल सिंह यादव ने एक बार फिर एकता का राग अलापा है. उन्होंने कहा कि मैं केवल इतना चाहता हूं कि समाजवादी एक हो जाएं. इसके लिए मैं कोई भी कुर्बानी देने को तैयार हूं. प्रगतिशील समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष शिवपाल सिंह ने कहा कि मैंने 2022 की लड़ाई के लिए सब कुछ त्याग करने के लिए कह दिया है.
उनका कहना है कि मैं बस इतना चाहता हूं कि सारे समाजवादी फिर से एक हो जाएं, लेकिन अगर ऐसा नहीं हुआ तो जनता जो फैसला लेगी और मैं उनके फैसले का सम्मान करुंगा.शिवपाल ने योगी सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि अभी जो शोषण जनता का हो रहा है उसके खिलाफ हमें लड़ाई लड़नी है.
बतादें कि शिवपाल ने सपा से अलग होकर अक्टूबर 2018 में नयी पार्टी प्रगतिशील समाजवादी पार्टी, लोहिया बनायी थी । अखिलेश यादव के सपा अध्यक्ष बनने के बाद जनवरी 2017 में यादव परिवार की कलह खुलकर सामने आ गयी थी ।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved