• img-fluid

    चांद से धरती की पहली रंगीन तस्वीर खींचने वाले विलियम एंडर्स की विमान हादसे में मौत

  • June 09, 2024

    सिएटल(Seattle) । सेवानिवृत्त मेजर जनरल एवं ‘अपोलो 8’ के पूर्व अंतरिक्ष यात्री(Former astronauts) विलियम एंडर्स(William Anders) की शुक्रवार को एक विमान दुर्घटना(Plane crash) में मौत (Death)हो गई। वह 90वर्ष के थे। एंडर्स विमान को अकेले उड़ा रहे थे और विमान वाशिंगटन (Aircraft Washington)के सैन जुआन द्वीप के पास पानी में गिर गया। उनके बेटे और वायुसेना में लेफ्टिनेंट कर्नल रहे ग्रेग एंडर्स ने ‘एसोसिएटेड प्रेस’ से उनके निधन की पुष्टि की। विलियम एंडर्स ने 1968 में प्रतिष्ठित “अर्थराइज” तस्वीर खींची थी।

    ‘अर्थराइज’ पृथ्वी और चंद्रमा की सतह के एक हिस्से की तस्वीर है जो एंडर्स ने चंद्रमा की कक्षा से ली थी। उनके बेटे ग्रेग एंडर्स ने कहा, “परिवार बहुत दुखी है। वह कुशल विमान चालक थे और हमें उनकी बहुत याद आएगी।” विलियम एंडर्स ने कहा था कि यह फोटो (अर्थराइज) अंतरिक्ष कार्यक्रम में उनका सबसे महत्वपूर्ण योगदान है।

    चांद से पृथ्वी की पहली रंगीन तस्वीर


    एंडर्स द्वारा अंतरिक्ष से ली गई पृथ्वी की पहली रंगीन तस्वीर आधुनिक इतिहास की सबसे महत्वपूर्ण तस्वीरों में से एक है, क्योंकि इसने इस गृह (पृथ्वी) के प्रति मनुष्य के नजरिए को बदल दिया। इस तस्वीर को वैश्विक पर्यावरण आंदोलन को बढ़ावा देने का श्रेय दिया जाता है। तस्वीर ने दिखाया कि अंतरिक्ष से पृथ्वी कितनी नाजुक और अलग-थलग दिखाई देती है।

    एंडर्स ने चंद्रमा की मशहूर तस्‍वीर खींचा था

    एंडर्स ने चंद्रमा की चौथी परिक्रमा के दौरान मशहूर तस्वीर को खींचा था, जब वह ब्लैक एंड व्हाइट से कलर पर स्विच कर रही थी। एंडर्स ने कहा, ‘ओह गॉड, वहां उस तस्वीर को देखो। धरती ऊपर आ रही है। वाह, क्या खूबसूरती है!’ अपोलो 8 मिशन दिसम्बर 1968 में पृथ्वी की निचली कक्षा से निकलकर चंद्रमा की यात्रा करने और वापस आने वाला पहला मानव अंतरिक्ष यान था। ये नासा की अब तक की सबसे साहसिक और शायद सबसे खतरनाक यात्रा था। इसने सात महीने बाद अपोलो की चांद पर पहली लैंडिंग के लिए मंच तैयार किया।

    Share:

    अब आपस में भिड़ेगा साउथ! विजय सेतुपति, रजनीकांत और जूनियर एनटीआर की फिल्मों का क्लैश

    Sun Jun 9 , 2024
    मुंबई: साउथ की फिल्मों का क्रेज हर जगह देखने को मिलता है. विजय सेतुपति की ‘विदुथलाई’ तमिल सिनेमा में सबसे पॉपुलर सीक्वल में से एक है. डायरेक्टर वेत्रिमारन के डायरेक्टशन में बनी इस फिल्म के पहले पार्ट की हर किसी ने खूब तारीफ की. फिल्म के कॉन्सेप्ट को लेकर भी फिल्म को काफी सराहा गया. […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    रविवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved