• img-fluid

    यंगिस्तान की पसंद कमला हैरिस को ले डूबेगा उनका पसंदीदा ‘ब्रैट अभियान’? जानें क्या है यह

  • July 31, 2024

    डेस्क: अमेरिकी राष्ट्रपति चुनाव 2024 में अचानक BRAT अभियान चल निकला है. यह कैंपेन पूरी तरह से कमला हैरिस का समर्थन करता है और यंगिस्तान के बीच उनकी लोकप्रियता पर चार चांद और लगा देता है. क्या है यह ब्रैट अभियान, BRAT का मतलब क्या है, यह कब शुरू हुआ और किसने शुरू किया. जहां कमला हैरिस खुद इसे जोर शोर से अपना रही हैं वहीं वह इसके खतरों को भी समझ रही हैं क्या.

    दरअसल अमेरिकी चुनावों की यह बेहद हैरतअंगेज करने वाली बात है कि डेमोक्रेटिक पार्टी की ओर अभी कमला हैरिस प्रेजिडेंट पद की सीधे दावेदार हैं भी नहीं लेकिन उन्हें मीम्स के जरिए अपार साथ-सहयोग मिल रहा है. डोनाल्ड ट्रंप जहां उन पर हुए जानलेवा हमले के बाद आगे बढ़ते दिखाई दे रहे थे, इस मीम-फेस्टिवल के बाद साफ दिख रहा है कि अमेरिका युवाओं का बड़ा वर्ग कमला हैरिस को पलकों पर बिठाए हुए है.


    अंग्रेजी सिंगर-गीतकार चार्ली एक्ससीएक्स ने कमला हैरिस को युवा नेता के रूप अनौपचारिक रूप से समर्थन दे दिया. इस ब्रिटिश सिंगर चार्ली एक्ससीएक्स ने जून 2024 में अपना म्यूजिक अलबम ‘ब्रैट’ रिलीज किया था जो हर तरह से सुपरहिट हो रहा है. चार्ली ने ट्वीट के जरिए कहा कि ‘ब्रैट’ का मतलब ‘वह लड़की है जो थोड़ी गंदी है और पार्टी करना पसंद करती है… जो खुद को महसूस करती है लेकिन शायद टूट भी जाती है… बहुत ईमानदार, बहुत सीधी, थोड़ी अस्थिर होती है… यह ब्रैट है, आप ब्रैट हैं, वह ब्रैट है.’

    युवाओं लोग एल्बम की एक प्रकार से जो कलर थीम है, लाइम ग्रीन, उसे खूब इस्तेमाल कर रहे हैं. कमला हैरिस से जुड़े मीम्स में इस रंग के साथ वे उन्हें ब्रैट करार दे रहे हैं. सोशल मीडिया पर ऐसे लोगों की भरमार है जो ग्रीन ड्रिंक्स पी रहे हैं और अपने बालों को इस एकदम चटकीले हरे रंग में रंग रहे हैं.

    जानकार यह भी कह रहे हैं कि यह एक रिस्की रणनीति है. किसी मीम पर बहुत ज्यादा जोर देने से उसका असर भी खत्म हो सकता है और यह समझना हैरिस के लिए भी बेहद जरूरी है कि ये कैंपने बहुत ज्यादा लंबा खिंचा तो इसका असर उनके पक्ष में नहीं रहेगा बल्कि उनके लिए नेगेटिव ही रह सकता है. युवाओं की पसंद होना, और गंभीर न होना, जोकि इस पद विशेष के लिए जरूरी है, का मेसेज नहीं प्रचारित और प्रसारित होना चाहिए.

    Share:

    4 राज्यों के नतीजे बदलेंगे राष्ट्रीय राजनीति, कांग्रेस सांसदों को सोनिया गांधी ने दिया मंत्र

    Wed Jul 31 , 2024
    नई दिल्ली. संविधान सदन (Constituent Assembly) (पुराना संसद भवन) के सेंट्रल हॉल (Central Hall) में कांग्रेस संसदीय दल(Congress Parliamentary Party)  की बुधवार को हुई बैठक में पार्टी के सांसदों ने वायनाड भूस्खलन और दिल्ली के ओल्ड राजेंद्र नगर इलाके में एक कोचिंग सेंटर के बेसमेंट में पानी भरने से मारे गए लोगों को श्रद्धांजलि देने […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    शुक्रवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved