img-fluid

क्या बीबी को ही निहारोगे.. L&T के चेयरमैन ने दी हफ्ते में 90 घंटे काम की सलाह, दीपिका ने की बयान की आलोचना

January 10, 2025

नई दिल्ली। मशहूर बिजनेसमैन (Famous businessman) और एलएंडटी के चेयरमैन एसएन सुब्रह्मण्यन (L&T Chairman SN Subramanian) ने हफ्ते में 90 घंटे काम की सलाह दी। उन्होंने अजीबो-गरीब तर्क दिया कि घर पर रहकर बीवी को ही निहारोगे न, इसलिए रविवार को भी काम पर आओ। सुब्रह्मण्यन ने यह टिप्पणी तब की जब उनसे कंपनी की 6 डे वर्किंग नीति के बारे में पूछा गया। L&T के चेयरमैन और मैनेजिंग डायरेक्टर एसएन सुब्रह्मण्यन पर बॉलीवुड एक्ट्रेस दीपिका पादुकोण ने निशाना साधा है। उन्होंने सोशल मीडिया पर उनके बयान की आलोचना की है।


वर्किंग ऑवर को लेकर इस बहस की शुरुआत सबसे पहले इंफोसिस के को-फाउंडर नारायण मूर्ति ने की थी। उन्होंने हफ्ते में 70 घंटे ड्यूटी का सुझाव दिया था। हालांकि, सुब्रह्मण्यन ने एक कदम आगे जाकर कहा कि सप्ताह में 90 घंटे काम होना चाहिए। एक वीडियो में वो कहते दिख रहे हैं, मुझे दुख है कि वे रविवार को काम नहीं करा सकते हैं, मुझे अच्छा लगेगा कि अगर संडे को भी काम किया जाए।

उन्होंने विवादास्पद बयान दिया, “आप अपनी पत्नी को कितनी देर तक निहारोगे?” उन्होंने कर्मचारियों से घर पर कम और कार्यालय में अधिक समय बिताने का आग्रह किया। उन्होंने आगे कहा, “घर पर बैठकर क्या करते हो? कब तक अपनी पत्नी को निहारते रहोगे? चलो, दफ्तर जाओ और काम शुरू करो।”

अपनी बात को सही बताते हुए सुब्रह्मण्यन ने एक चीनी व्यक्ति के साथ हुई बातचीत का किस्सा सुनाया। उनके अनुसार, उस व्यक्ति ने दावा किया था कि चीन संयुक्त राज्य अमेरिका से आगे निकल सकता है क्योंकि चीनी कर्मचारी प्रति सप्ताह 90 घंटे काम करते हैं जबकि अमेरिकी 50 घंटे काम करते हैं। वो आगे कहते हैं, “अगर आपको दुनिया में शीर्ष पर रहना है, तो आपको सप्ताह में 90 घंटे काम करना होगा। चलिए, दोस्तों आगे निकलते हैं।”

समूह ने किया बयान का बचाव
एलएंडटी समूह ने चेयरमैन के बयान का बचाव करते हुए कहा कि हम राष्ट्र-निर्माण को लेकर प्रतिबद्ध हैं। CNBC-TV18 को दिए बयान में एलएंडटी के प्रवक्ता ने कहा- कंपनी में राष्ट्र-निर्माण हमारे जनादेश के मूल में है। आठ दशक से अधिक समय से हम भारत के इंफ्रा, उद्योग और तकनीकी क्षमताओं को नया रूप दे रहे हैं। हमारा मानना ​​है कि यह भारत का दशक है। विकसित राष्ट्र बनने के हमारे दृष्टिकोण को साकार करने के लिए सामूहिक समर्पण और प्रयास की जरूरत है।

सुब्रह्मण्यन का यह वीडियो सबसे पहले Reddit पर शेयर किया गया था। इसके बाद यह सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। कई यूजर उनके इस बयान की आलोचना कर रहे हैं। लोग उनके इस बयान को कर्मचारियों के शोषण से जोड़ रहे हैं। कई लोगों का कहना है कि घर पर पत्नी को निहारने वाली बात उन्हें हजम नहीं हुई।

दीपिका बोलीं- ‘ऊंचे पदों पर बैठे लोगों…’
दीपिका पादुकोण, एल एंड टी के चेयरमैन एसएन सुब्रह्मण्यन पर भड़क गईं। दरअसल, एसएन सुब्रह्मण्यन ने हाल ही में एक विवादित बयान दिया है। उन्होंने कहा कि कर्मचारियों को हफ्ते में 90 घंटे काम करना चाहिए। सिर्फ वीक डेज पर ही नहीं, रविवार के दिन भी काम पर आना चाहिए। ऐसे में दीपिका ने सोशल मीडिया पर एसएन सुब्रह्मण्यन को मुंहतोड़ जवाब दिया है।

दीपिका ने एल एंड टी के चेयरमैन पर निशाना साधते हुए उन्हें आड़े हाथों लिया है। दीपिका ने पत्रकार फैज डिसूजा का पोस्ट अपनी इंस्टा स्टोरी पर शेयर करते हुए लिखा है, “ऊंचे पदों पर बैठे लोगों के मुंह से इस तरह का बयान सुनना चौंका देने वाला है। मेंटल हेल्थ मायने रखता है।”

कौन हैं एसएन सुब्रह्मण्यन?
एल एंड टी एक कंस्ट्रक्शन कंपनी है। एसएन सुब्रह्मण्यन, एल एंड टी के चेयरमैन और मैनेजिंग डायरेक्टर हैं। एल एंड टी वेबसाइट के मुताबिक, एसएन सुब्रह्मण्यन के नेतृत्व में कंपनी ने स्टैच्यू ऑफ यूनिटी, अटल सेतु, अयोध्या राम मंदिर आदि कई सफल परियोजनाओं को अंजाम दिया।

Share:

UP: रामपुर के पूर्व एसपी को बड़ी राहत, जौहर विवि मामले में आजम खान को बचाने का है आरोप

Fri Jan 10 , 2025
लखनऊ। जौहर विश्वविद्यालय (Jauhar University) के नाम पर हुए फर्जीवाड़े में पूर्व कैबिनेट मंत्री (Former cabinet minister) आजम खान (Azam Khan) को बचाने के आरोपों में फंसे तत्कालीन एसपी अशोक शुक्ला (Ashok Shukla) (अब डीआईजी, सीबीसीआईडी) और उनके अधीनस्थों के खिलाफ जांच के आदेश पर शासन ने रोक लगा दी है। शासन ने सितम्बर-2024 में […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
शुक्रवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2025 Agnibaan , All Rights Reserved