मुंबई। साउथ की स्टार एक्ट्रेस मालविका मोहनन (Malavika Mohanan) ने बताया कि उन्हें भी रोजमर्रा की जिंदगी में उस तरह की घटनाओं का सामना करना पड़ा है जिससे ज्यादातर आम लड़कियां दो-चार होती हैं। मालविका (Malavika Mohanan) ने बताया कि जब वह मुंबई में पढ़ाई के लिए कॉलेज जाया करती थीं तो लोकल ट्रेन में उन्हें एक दहला देने वाली घटना का सामना करना पड़ा था। एक्ट्रेस ने बताया कि कैसे एक अजनबी ने उनसे किस मांगा था। मालविका ने कहा कि रोज अपने घरों से निकलने वाली अनगनित लड़कियों के लिए वो शहर सुरक्षित नहीं है।
View this post on Instagram
मालविका ने सुनाया कॉलेज के दिनों का किस्सा
हटरफ्लाई के साथ बातचीत में मालविका ने कहा कि आज की तारीख में उन्हें मुंबई बाकी शहरों से ज्यादा सुरक्षित महसूस होता है, क्योंकि उनके पास अपनी खुद की गाड़ी और ड्राइवर है, लेकिन सफर करने वाली तमाम दूसरी औरतों के लिए हाल वैसा नहीं है। मालविका मोहनन ने कहा, “लोग अक्सर कहते हैं कि मुंबई महिलाओं के लिए बहुत सुरक्षित है, लेकिन मैं उनका नजरिया बदलना चाहूंगी। आज मेरी खुद की गाड़ी और ड्राइवर है, तो अगर मुझसे कोई पूछे कि मुंबई सुरक्षित है क्या? तो शायद मैं कहूंगी कि ‘हां’।
मालविका मोहनन बोलीं- क्या होता अगर वो…
मालविका मोहनन ने बताया, “हम तीनों फ्रीज हो गई थीं। उस उम्र में, आपको नहीं पता होता है कि ऐसे में किस तरह पलटवार करें। लेकिन क्या होता कि अगर वो कूदकर ट्रेन के भीतर घुस आता?” मालविका ने कहा कि यह सिर्फ एक घटना थी, और पब्लिक ट्रांसपोर्ट से सफर करने वाली तमाम औरतों के साथ हैरासमेंट और ईव टीजिंग के ऐसे ना जाने कितने ही मामले होते हैं। बता दें कि पिछले दिनों एक्ट्रेस अदिति पोहानकर ने भी इसी तरह की घटना बताई थी कि कैसे एक यंग लड़के ने मुंबई लोकल में उन्हें दबोच लिया था।
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved