img-fluid

‘एक चुम्मा देगी क्या?’ एक्ट्रेस के साथ लोकल ट्रेन में हुई यह घटना

  • April 21, 2025

    मुंबई। साउथ की स्टार एक्ट्रेस मालविका मोहनन (Malavika Mohanan) ने बताया कि उन्हें भी रोजमर्रा की जिंदगी में उस तरह की घटनाओं का सामना करना पड़ा है जिससे ज्यादातर आम लड़कियां दो-चार होती हैं। मालविका (Malavika Mohanan) ने बताया कि जब वह मुंबई में पढ़ाई के लिए कॉलेज जाया करती थीं तो लोकल ट्रेन में उन्हें एक दहला देने वाली घटना का सामना करना पड़ा था। एक्ट्रेस ने बताया कि कैसे एक अजनबी ने उनसे किस मांगा था। मालविका ने कहा कि रोज अपने घरों से निकलने वाली अनगनित लड़कियों के लिए वो शहर सुरक्षित नहीं है।

     

    View this post on Instagram

     

    A post shared by Malavika Mohanan (@malavikamohanan_)


    मालविका ने सुनाया कॉलेज के दिनों का किस्सा
    हटरफ्लाई के साथ बातचीत में मालविका ने कहा कि आज की तारीख में उन्हें मुंबई बाकी शहरों से ज्यादा सुरक्षित महसूस होता है, क्योंकि उनके पास अपनी खुद की गाड़ी और ड्राइवर है, लेकिन सफर करने वाली तमाम दूसरी औरतों के लिए हाल वैसा नहीं है। मालविका मोहनन ने कहा, “लोग अक्सर कहते हैं कि मुंबई महिलाओं के लिए बहुत सुरक्षित है, लेकिन मैं उनका नजरिया बदलना चाहूंगी। आज मेरी खुद की गाड़ी और ड्राइवर है, तो अगर मुझसे कोई पूछे कि मुंबई सुरक्षित है क्या? तो शायद मैं कहूंगी कि ‘हां’।



    खिड़की के पास आकर बोला- चुम्मा देगी क्या?
    एक्ट्रेस ने बताया, “मुझे याद है कि एक बार जब मैं और मेरी दो करीबी दोस्त लोकल ट्रेन से वापस लौट रही थीं, मुझे लगता है तब रात के 9.30 बज रहे थे, और हम फर्स्ट क्लास में थे। तो वह कंपार्टमेंट काफी खाली था। हम तीनों के अलावा बोगी में कोई नहीं था। हम एक खिड़की की जाली के काफी करीब बैठे थे। और यह बंदा, इसने देख लिया कि 3 लड़कियां बैठी हैं। वो खिड़की की ग्रिल के काफी करीब आया, लगभग अपना चेहरा जाली से सटा दिया और बोला- एक चुम्मा देगी क्या?”

    मालविका मोहनन बोलीं- क्या होता अगर वो…
    मालविका मोहनन ने बताया, “हम तीनों फ्रीज हो गई थीं। उस उम्र में, आपको नहीं पता होता है कि ऐसे में किस तरह पलटवार करें। लेकिन क्या होता कि अगर वो कूदकर ट्रेन के भीतर घुस आता?” मालविका ने कहा कि यह सिर्फ एक घटना थी, और पब्लिक ट्रांसपोर्ट से सफर करने वाली तमाम औरतों के साथ हैरासमेंट और ईव टीजिंग के ऐसे ना जाने कितने ही मामले होते हैं। बता दें कि पिछले दिनों एक्ट्रेस अदिति पोहानकर ने भी इसी तरह की घटना बताई थी कि कैसे एक यंग लड़के ने मुंबई लोकल में उन्हें दबोच लिया था।

    Share:

    मोहम्मद सिराज ने चैंपियंस ट्रॉफी में अनदेखी पर दी प्रतिक्रिया, बोले- यह उनके लिए कठिन समय था...

    Mon Apr 21 , 2025
    नई दिल्ली। भारत के स्टार पेसर (India’s star Pacer) मोहम्मद सिराज (Mohammed Siraj) ने पहली बार चैंपियंस ट्रॉफी 2025 (Champions Trophy 2025) से बाहर किए जाने के फैसले को लेकर बात की। तेज गेंदबाज उस समय फॉर्म से जूझ रहा था और इसी वजह से सिलेक्टर्स और कप्तान ने मोहम्मद सिराज (Champions Trophy 2025) को […]
    सम्बंधित ख़बरें
    खरी-खरी
    सोमवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives

    ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved