img-fluid

पंजाब के विकास के लिए साथ मिलकर काम करेंगे, PM मोदी ने दी पंजाब CM भगवंत मान को बधाई

March 16, 2022


नई दिल्ली। बुधवार को पंजाब के नए सीएम भगवंत मान (CM Bhagwant Mann Oath) ने शहीद भगत सिंह के पैतृक गांव खटखड़कलां में मुख्यमंत्री पद की शपथ ली। सीएम बनने के बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) ने उन्हें बधाई दी और कहा कि पंजाब के विकास के लिए हम साथ मिलकर काम करेंगे।

पीएम मोदी ने सीएम भगवंत मान को बधाई देते हुए कहा, ‘‘पंजाब के मुख्यमंत्री के रूप में शपथ लेने पर भगवंत मान को बहुत बधाइयां। पंजाब के विकास और राज्य की जनता के कल्याण के लिए हम साथ मिलकर काम करेंगे।‘‘ पंजाब के राज्यपाल बनवारी लाल पुरोहित (Banwari Lal Purohit) ने राज्य के एसबीएस (शहीद भगत सिंह) नगर जिले में स्थित शहीद भगत सिंह के पैतृक गांव खटकड़ कलां में आयोजित समारोह में मान को पद और गोपनीयता की शपथ दिलाई। शपथ ग्रहण समारोह में सिर्फ मान ने ही शपथ ली।


आपके नेतृत्व में खुशहाली लौटेगी- केजरीवाल
पंजाब के नए मुख्यमंत्री भगवंत मान को दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल (CM Kejriwal) ने बधाई देते हुए ट्वीट किया। केजरीवाल ने ट्वीट करते हुए कहा कि पंजाब का मुख्यमंत्री बनने पर भगवंत मान को बहुत बहुत बधाई और शुभकामनायें। मुझे विश्वास है कि आपके नेतृत्व में पंजाब में ख़ुशहाली लौटेगी, खूब तरक़्क़ी होगी और लोगों की समस्याओं का समाधान होगा। भगवान आपके साथ है। आपको बता दें कि सीएम केजरीवाल भगवंत मान के शपथग्रहण समारोह में भी शामिल थे।

पंजाब में नए युग की शुरुआत- मनीष सिसोदिया
दिल्ली के डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया (Deputy CM Manish Sisodia) ने भी भगवंत मान को पंजाब के नए सीएम के रूप में शपथ लेने पर बधाई दी और समारोह में शामिल हुए। सिसोदिया ने ट्वीट करते हुए कहा कि पंजाब के नए मुख्यमंत्री सरदार भगवंत मान जी को बहुत बहुत शुभकामनाएं। आज से पंजाब में एक नए युग की शुरुआत हुई है, जहां सभी को अच्छी शिक्षा, स्वास्थ्य सेवा मिलेंगी, रोज़गार के अवसर पैदा होंगे और खेतों में खुशहाली लौटेगी।

Share:

कांग्रेस को तोड़ने का प्रयास कर रहे हैं ‘जी 23’ के नेता, बैठक से पहले खड़गे का बड़ा आरोप

Wed Mar 16 , 2022
नई दिल्ली। कांग्रेस के वरिष्ठ नेता मल्लिकार्जुन खड़गे ने बुधवार को आरोप लगाया कि कांग्रेस कार्य समिति (CWC) की बैठक के बाद भी ‘जी 23’ समूह (G23 leaders) के नेता बार-बार बैठकें करके पार्टी को तोड़ने का प्रयास कर रहे हैं। उन्होंने यह भी कहा कि पूरी कांग्रेस में कोई भी पार्टी अध्यक्ष सोनिया गांधी […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
मंगलवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2024 Agnibaan , All Rights Reserved