• img-fluid

    government नहीं, साझेदार के रूप में काम करेंगे : पुष्कर सिंह धामी

  • July 12, 2021

    नई दिल्ली। उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी (Uttarakhand Chief Minister Pushkar Singh Dhami) ने कहा कि वे एक सैनिक के पुत्र हैं। बिना किसी राजनीतिक पृष्ठभूमि के राज्य के मुख्य सेवक के रूप में काम करने (to act as the chief servant of the state) का अवसर देने पर उन्होंने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी, केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह (Prime Minister Narendra Modi, Union Home Minister Amit Shah) के साथ-साथ पार्टी के केंद्रीय नेतृत्व का आभार प्रकट किया। उन्होंने कहा कि हम केवल सरकार के रूप में नहीं, बल्कि साझेदार के रूप में काम करेंगे।

    राजधानी दिल्ली स्थित उत्तराखंड सदन में रविवार को मीडियाकर्मियों से बातचीत करते हुए मुख्यमंत्री पुष्कर धामी ने कहा कि उत्तराखंड के विकास से जुड़े प्रस्तावों को केंद्रीय मंत्रियों के सामने रखा है। यह आश्वासन दिया गया है कि उन सब विकास कार्यों को जल्द से जल्द धरातल पर उतारा जाएगा। धामी ने कहा कि उत्तराखंड में सस्ती और चौबीस घंटे बिजली उपलब्ध कराने को लेकर लगातार कार्य किये जा रहे हैं।


    कांवड़ यात्रा से जुड़े सवाल पर उन्होंने कहा कि कांवड़ श्रद्धा और आस्था का विषय है। श्रद्धा और आस्था का विषय भगवान से जुड़ा हुआ रहता। इसी संदर्भ में आगे उन्होंने कहा कि हमारी पहली प्राथमिकता है कि किसी भी कीमत पर लोगों की जान को खतरा न हो। जीवन बहुत कीमती है और हम किसी की भी जान को खतरा नहीं होने देंगे।

    मुख्यमंत्री धामी ने कहा कि नरेन्द्र मोदी की जब से केंद्र में सरकार बनी है, उस वक्त से उत्तराखंड में जो विकास के कार्य हुए हैं, वह स्वतंत्र भारत के इतिहास में कभी भी नहीं हुए। प्रदेश भर में सड़कों का जाल बिछा है। इन विपरीत परिस्थितियों में भी गरीबों को राशन देने की योजना चल रही है। कोरोना वायरस से बचाव के टीके की पर्याप्त मात्रा उपलब्ध है।

    मुख्यमंत्री ने कहा कि चार साल के कार्यकाल में मुझसे पहले जो मुख्यमंत्री रहे हैं, उन्होंने बहुत अच्छा काम किया है। विकास के जो काम अभी पूरे नहीं हुए हैं, उन्हीं कामों को हम आगे बढ़ाएंगे और पूरा करेंगे। हमारी पहली प्राथमिकता है कि जितने शिलान्यास हुए हैं, हर किसी का हम लोकार्पण करेंगे। जो काम हमारी सरकार ने शुरू किए हैं, हम उन कामों को पूरा करेंगे।

    रोजगार उपलब्ध कराने को लेकर मुख्यमंत्री ने कहा कि नौजवानों को रोजगार उपलब्ध कराने की दिशा में हमने पहली कैबिनेट में भर्ती निकालने के लिए प्रस्ताव लाने के साथ ही स्वरोजगार के माध्यम से लाखों रोजगार सृजन करने का कार्य करेंगे।

    धामी ने कहा कि सभी को साथ लेकर हम उत्तराखंड को आगे बढ़ाने के लिए काम करेंगे। हमारे सामने केवल चुनौती है उत्तराखंड को आगे ले जाने की। हमारा विकास का एजेंडा है- प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी द्वारा शुरू किये गये विकास कार्यों को उत्तराखंड में घर-घर तक पहुंचाना। उन्होंने कहा कि भ्रष्टाचार मुक्त शासन देने के साथ हमारा एजेंडा है कि सरकार केवल सरकार के रूप में नहीं, बल्कि साझेदार के रूप में काम करे। (एजेंसी, हि.स.)

    Share:

    भारत में धूम मचानें जल्‍द आ रही है Mahindra XUV 700, जानें खूबियों में क्‍या होगा खास

    Mon Jul 12 , 2021
    कार निर्माता कंपनी महिंद्रा (Mahindra) जल्द ही आने वाले कुछ हफ्तों में अपनी नई एसयूवी महिंद्रा एक्सयूवी 700 (Mahindra XUV 700) लॉन्च करेगी। इस कार को कंपनी 75th स्वतंत्रता दिवस पर लॉन्च कर सकती है। बीते काफी समय से कंपनी इस कार के लिए विडियो टीजर लॉन्च कर रही है। टीजर में नजर आया स्मार्ट […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    शनिवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved