इन्दौर। कोरोना वायरस के बढ़ते प्रकरणों को देखते हुए प्रदेश की सबसे बड़ी मंडी चोइथराम मंडी के व्यापारी एकजुट हो गए हैं और कल यहां के छोटे-बड़े व्यापारियों ने स्वेच्छा से मंडी बंद रखने का निर्णय लिया है। बंद के दौरान किसी भी व्यापारी ने माल मंगवाया या दुकान खोली तो उस पर 51 हजार रुपए का दंड लगाया जाएगा।
मंडी पूर्व में महीने की आखिरी तारीख को बंद रखी जाती थी। बाद में निर्णय लिया गया था कि महीने की पहली तारीख को मंडी बंद रख जाएगी। फल और टमाटर व्यवसायी तो इससे सहमत हो गए थे, मगर सब्जी और आलू-प्याज व्यापारियों के बीच असमंजस था, क्योंकि अभी कोरोना वायरस का संक्रमण चरम पर है और प्रतिदिन 500 से अधिक प्रकरण निकल रहे हैं। ऐसे में यहां के व्यापारियों ने कोरोना संक्रमण के बढ़ते प्रकरणों को देखते हुए एकजुटता दिखाई और आपस में निर्णय लेकर कल स्वेच्छा से मंडी को बंद रखने का फैसला लिया। मंडी बंद रखने के दौरान यहां के तीनों सेक्टरों में कामकाज पूरी तरह बंद रखा जाएगा। साथ ही मंडी से जुड़ी एसोसिएशन ने यह भी चेतावनी दी है कि अगर कोई व्यापारी कल बाहर से माल मंगवाता है या अपनी दुकान खोलकर अपना व्यवसाय करता है तो उस पर 51 हजार रुपए दंड के साथ उसे सदस्यता से बाहर करने के अलावा मंडी प्रशासन से भी लाइसेंस निरस्त कराया जाएगा।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved