नई दिल्ली. भारत और इंग्लैंड (India vs England) के बीच पहला टेस्ट मैच बारिश के कारण ड्रॉ हो गया. हालांकि इस मैच में टीम इंडिया की जीत नजर आ रही थी, मगर बारिश के कारण पांचवें और आखिरी दिन एक भी गेंद नहीं फेंकी जा सकी. मैच ड्रॉ होने के बाद विराट कोहली (Virat Kohli) ने जो कहा, उसके बाद अंदाजा लगाया जा रहा है कि इंग्लैंड के खिलाफ इस पूरी सीरीज में आर अश्विन (R Ashwin) को बाहर बैठना पड़ सकता है.
कोहली ने कहा कि उन्हें बेस्ट प्लेइंग इलेवन संयोजन मिल गया है. भारतीय कप्तान ने कहा कि यह टीम आगे बढ़ते हुए हमारे लिए आदर्श टीम’ होगी. कोहली के इस बयान का मतलब है कि भारत बाकी बचे हुए 4 मैचों में भी 4 तेज गेंदबाज और एक स्पिनर के संयोजन के साथ उतर सकता है. ऐसे में आर अश्विन के लिए मुश्किल हो जाएगी, क्योंकि इसी टीम को आगे तक ले जाने का मतलब होगा आर अश्विन और रवींद्र जडेजा में से किसी एक को ही मौका मिलेगा.
जडेजा को दी गई थी तवज्जो
पहले टेस्ट में जडेजा को अश्विन पर तवज्जो दी गई थी. पहले टेस्ट की दोनों पारियों में जडेजा को कोई सफलता नहीं मिल पाई थी. हालांकि उन्होंने 56 रन की शानदार पारी खेली थी. पहले टेस्ट मैच से आर अश्विन को बाहर किए जाने पर पूर्व भारतीय खिलाड़ी वीवीएस लक्ष्मण ने कहा था कि वो अश्विन को हमेशा प्लेइंग इलेवन में जगह देंगे, क्योंकि वो एक अटैकिंग विकल्प है.
उन्होंने कहा था कि बारिश की आशंका के बावजूद वो अश्विन को टीम में रखते, क्योंकि वो एक मैच विनर हैं. उन्होंने कहा था कि टीम इंडिया को 4 अटैकिंग गेंदबाजों की जरूरत है और जडेजा 5वें गेंदबाज हो सकते हैं. अश्विन के खेलने पर ज्यादा मौके बनते और मिडिल ओवर्स में स्थिति कुछ अलग होती.
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved