img-fluid

जुलाना से कांग्रेस की उम्मीदवार होंगी विनेश फोगाट? बजरंग पूनिया नहीं लड़ेंगे चुनाव!

September 06, 2024

नई दिल्ली: रेसलर विनेश फोगाट (Wrestler Vinesh Phogat) ने हरियाणा विधानसभा चुनाव (Haryana Assembly Elections) से ठीक पहले कांग्रेस का ‘हाथ’ थाम लिया है. सूत्रों के मुताबिक विनेश फोगाट जुलाना विधानसभा सीट से चुनाव लड़ेंगी, जबकि बजरंग पूनिया इलेक्शन नहीं लड़ेंगे. हरियाणा विधानसभा चुनाव को लेकर कांग्रेस की इलेक्शन कमेटी की बैठक हुई. अब तक कुल कुल 71 सीटों पर फैसला हो चुका है. बजरंग पूनिया चुनाव नहीं लड़ेंगे. हालांकि पहले ऐसी चर्चा थी कि बजरंग पूनिया बादली से चुनाव लड़ सकते हैं. क्योंकि बजरंग बादली से आते हैं. लेकिन अब स्थिति साफ हो चुकी है कि वह चुनाव नहीं लड़ेंगे और सिर्फ प्रचार करेंगे.

बता दें कि पहलवान विनेश फोगाट और बजरंग पूनिया ने आज कांग्रेस का दामन थाम लिया है. विनेश फोगाट और बजरंग ने कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे से उनके 10, राजाजी मार्ग स्थित आवास पर मुलाकात की. इसके बाद वे कांग्रेस महासचिव प्रभारी संगठन केसी वेणुगोपाल, एआईसीसी महासचिव प्रभारी हरियाणा दीपक बाबरिया, हरियाणा कांग्रेस प्रमुख उदय भान और कांग्रेस के मीडिया एवं प्रचार विभाग के प्रमुख पवन खेड़ा की मौजूदगी में एआईसीसी मुख्यालय में कांग्रेस में शामिल हुए.


पार्टी में शामिल होने के बाद विनेश फोगाट ने कहा था कि भाजपा बृजभूषण शरण सिंह का समर्थन कर रही थी, जबकि कांग्रेस ने दिल्ली में “सड़कों पर घसीटे जाने” के दौरान विरोध करने वाले पहलवानों का समर्थन किया. उन्होंने कहा कि मैं देश के लोगों और मीडिया का शुक्रिया अदा करती हूं, आपने मेरी रेसलिंग जर्नी के दौरान मेरा साथ दिया. मैं कांग्रेस पार्टी का शुक्रिया अदा करती हूं, कठिन समय आपको बताता है कि आपके साथ कौन है. जब हमें सड़कों पर घसीटा गया, तो भाजपा को छोड़कर सभी दल हमारे साथ खड़े थे. मैं एक नई पारी शुरू कर रही हूं, मैं चाहती हूं कि खिलाड़ियों को वह सब न सहना पड़े, जिससे हमें गुजरना पड़ा. उन्होंने कहा कि हम डरेंगे नहीं और पीछे नहीं हटेंगे. हमारा कोर्ट केस चल रहा है, हम उसमें भी जीतेंगे.

इस दौरान केसी वेणुगोपाल ने दावा किया कि बुधवार को राहुल गांधी से मुलाकात के बाद विनेश फोगाट को रेलवे ने एक नोटिस जारी किया था. पार्टी सूत्रों ने बताया कि नोटिस में राजनीतिक नेताओं से मुलाकात करके सेवा नियमों का उल्लंघन करने की बात कही गई थी. हालांकि भारतीय रेलवे की ओर से कहा गया है कि रेलवे से इस्तीफा देने के बाद विनेश फोगाट को कोई नोटिस नहीं दिया गया है.

वेणुगोपाल ने कहा कि यह कांग्रेस के लिए “बड़ा दिन” है और विनेश फोगाट और बजरंग पूनिया का पार्टी में स्वागत करना “हम सभी के लिए” गर्व का क्षण है. उन्होंने कहा कि जब उन्होंने विरोध किया तो पूरा देश उनके साथ खड़ा था, उन्होंने राहुल गांधी और प्रियंका गांधी वाड्रा और अन्य कांग्रेस नेताओं द्वारा दिए गए समर्थन का हवाला दिया.

Share:

हरियाणा में AAP को मंजूर नहीं कांग्रेस का सीट शेयरिंग का फॉर्मूला! नहीं हो पाएगा गठबंधन?

Fri Sep 6 , 2024
नई दिल्ली: हरियाणा (Haryana) में आम आदमी पार्टी (Aam Aadmi Party) और कांग्रेस के बीच गठबंधन की बातचीत (Coalition talks) में सीटों की संख्या और निर्वाचन क्षेत्रों के चयन को लेकर बड़ी बाधा आ गई है. AAP सूत्रों का कहना है कि पार्टी को कांग्रेस का फॉर्मूला स्वीकार्य नहीं है. बता दें कि हरियाणा में […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
गुरुवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2024 Agnibaan , All Rights Reserved