img-fluid

वैभव सूर्यवंशी अगले आईपीएल से होंगे बाहर? मैंने कई खिलाड़ियों को आते देखा है- वीरेंद्र सहवाग

  • April 25, 2025

    नई दिल्ली: भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व ओपनर वीरेंद्र सहवाग ने 14 वर्षीय वैभव सूर्यवंशी को एक बहुमूल्य सलाह दी है.सहवाग ने अपने डेब्यू आईपीएल मैच में सुर्खियां बटोरने के बाद वैभव को जमीन पर टिके रहने का गुरु मंत्र दिया है. वीरू ने कहा कि उन्होंने ऐसे खिलाड़ी देखे हैं जो शुरुआत में अच्छा करते हैं, और फिर जैसे ही उन्हें लगता है कि वे स्टार बन गए हैं, वे फीके पड़ जाते हैं. वैभव ने लखनऊ सुपर जायंट्स के खिलाफ राजस्थान रॉयल्स की ओर से आईपीएल में डेब्यू किया. उन्होंने अपने पहले मैच में 34 रनों की शानदार पारी खेली, जिसमें दो चौके और तीन छक्के शामिल थे. सूर्यवंशी अपने दूसरे मैच में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के खिलाफ प्रभावित करने में असफल रहे. वह 12 गेंदों में 16 रन बनाकर पवेलियन लौट गए.

    वीरेंद्र सहवाग ने क्रिकबज पर कहा, ‘अगर आप यह जानते हुए मैदान पर उतरते हैं कि अच्छा प्रदर्शन करने पर आपकी प्रशंसा होगी और अच्छा प्रदर्शन न करने पर आपकी आलोचना होगी, तो आप मैदान पर टिके रहेंगे. मैंने कई खिलाड़ियों को आते देखा है, जो एक या दो मैचों से स्टारडम हासिल कर लेते हैं, फिर वे कुछ नहीं करते, क्योंकि उन्हें लगता है कि वे स्टार खिलाड़ी बन गए हैं.’ वैभव सूर्यवंशी को राजस्थान रॉयल्स ने 1.10 करोड़ में खरीदा है. वह आईपीएल में डेब्यू करने वाले सबसे युवा खिलाड़ी बन गए हैं. बिहार के समस्तीपुर जिले से आने वाले वैभव बाएं हाथ के उभरते हुए सलामी बल्लेबाज हैं.


    ‘नजफगढ़ के नवाब’ वीरेंद्र सहवाग ने कहा है कि वैभव सूर्यवंशी को विराट कोहली से सीखना चाहिए. इस युवा बल्लेबाज को 20 साल तक आईपीएल खेलने का लक्ष्य रखना चाहिए. वीरू ने कहा कि अगर वैभव अपने प्रदर्शन से संतुष्ट हैं और सोच रहे हैं कि वह करोड़पति बन गए हैं तो शायद वह अगले सीजन में नजर नहीं आएंगे.’

    सहवाग ने कहा, ‘वैभव सूर्यवंशी को आईपीएल में 20 साल तक खेलने का लक्ष्य रखना चाहिए. विराट कोहली को देखिए, उन्होंने 19 साल की उम्र में खेलना शुरू किया था. अब वह सभी 18 सीजन खेल चुके हैं. यही वह चीज है जिसका उन्हें अनुकरण करने का प्रयास करना चाहिए. लेकिन अगर वह इस आईपीएल से खुश हैं और सोच रहे हैं कि वह अब करोड़पति हैं, उनका डेब्यू शानदार रहा, उन्होंने पहली गेंद पर छक्का लगाया, तो शायद हम उन्हें अगले साल नहीं देख पाएंगे.’

    आईपीएल कॉन्ट्रेक्ट मिलने से पहले ही वैभव सूर्यवंशी ने काफी नाम कमाया था. महज 12 साल की उम्र में उन्होंने प्रथम श्रेणी क्रिकेट में डेब्यू किया था. अंडर-19 यूथ टेस्ट में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ सबसे तेज शतक जड़ा और टीम इंडिया के लिए यूथ एशिया कप के दौरान अपनी छाप छोड़ी थी. वैभव ने यहां तक पहुंचने के लिए कड़ी मेहनत की है. उन्होंने लगभग 9 साल की उम्र में पटना में क्रिकेट अकादमी ज्वाइन किया. समस्तीपुर से पटना की दूरी लगभग 100 किलोमीटर है. वह हर दिन कोचिंग सेंटर जाते थे. वैभव सुबह 7:30 बजे ट्रेनिंग शुरू करते थे और शाम तक ट्रेनिंग जारी रखते थे. वह पिछले 4 साल से इस शेड्यूल का पालन कर रहे हैं.

    Share:

    RLP करेगी अपनी राजनीतिक जड़ें मजबूत, हनुमान बेनीवाल ने बताया पूरा प्लान; अब होगा घमासान

    Fri Apr 25 , 2025
    जयपुर: विधानसभा चुनाव 2018 से तीसरे मोर्चे के रूप में अस्तित्व में आई राष्ट्रीय लोकतांत्रिक पार्टी 2023 के विधानसभा चुनाव तक आते-आते हाशिये पर आ गई. बीते विधानसभा चुनाव में पार्टी का खींवसर गढ़ ढह गया. इस बीच उसने विधानसभा के तीन चुनाव आरएलपी के बैनर तले जीते. इनमें दो चुनाव गठबंधन के सहारे लड़े. […]
    सम्बंधित ख़बरें
    खरी-खरी
    सोमवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives

    ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved